18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj Kundra Case: जानें- कानपुर की हर्षिता श्रीवास्तव के बारे में, जिसके खाते में राज कुंद्रा की कंपनी भेजे रही थी करोड़ों रुपए

Raj Kundra Case: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में क्राइम ब्रांच ने कानपुर की हर्षिता श्रीवास्तव का पीएनबी खाता सीज कर दिया है

2 min read
Google source verification
raj_kundra.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. Raj Kundra Case- राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में कानपुर की एक महिला हर्षिता श्रीवास्तव का खाता भी सीज किया गया है। इसमें राज कुंद्रा की कमाई के करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह बैंक खाता जब सीज किया गया, इसमें करीब ढाई करोड़ रुपए थे। क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के मुताबिक, हॉटशॉट्स के वाट्सएप ग्रुप में अरविंद कुमार श्रीवास्तव नाम का एक शख्स है, हर्षिता जिसकी पत्नी है। अरविंद न केवल अपनी पत्नी के बल्कि पिता नर्वदा श्रीवास्तव के नाम से खुले बैंक अकाउंट में भी करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर रहा था। इन दोनों खातों में रकम आने के कुछ दिन बाद ही वह दूसरे खातों में ट्रांसफर हो जाती थी। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों बैंक खातों का ब्लैक मनी, हवाला और सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल किए जाने का शक है। अरविंद का भी अकाउंट सीज किया गया है जिसमें 1.81 करोड़ रुपए मौजूद थे। अरविंद एप से कमाए पैसों को अपने परिवार के अकाउंट में क्यों भेज रहा था इस बात की छानबीन की जा रही है।

कानपुर के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हर्षिता श्रीवास्तव के नाम पर बैंक अकाउंट था। जांच में पता चला है कि करीब छह वर्ष पहले 2015 में हर्षिता का बैंक अकाउंट खुलवाया गया था। बीते दो साल के अंदर इस खाते से रकम का लेनदेन बढ़ा है। वहीं, नर्वदा श्रीवास्तव का कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। सीज करने के वक्त इसमें पांच लाख 59 हजार 151 रुपये जमा थे। वर्ष 2001 में अरविंद की शादी हर्षिता से हुई थी। वह पति के साथ सिंगापुर में रहती है।

तीन वाट्सएप ग्रुप के जरिए चलता था सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच की छानबीन में सामने आया है कि राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का पूरा रैकेट तीन वाट्सएप ग्रुप के जरिए चलता था। एक ग्रुप एचएस नाम का था, जिसमें कुंद्रा पैसों के लेनदेन के बारे में चर्चा करता था। इस ग्रुप में अरविंद भी जुड़ा है। एचएस टेक डाउन नाम से दूसरा वाट्सएप ग्रुप है, जिसके जरिए कुंद्रा कंटेंट और कॉपीराइट पर चर्चा करता था। तीसरा ग्रुप एचएस टेक ऑपरेशन था, जिसमें अभिनेता-अभिनेत्रियों के चयन, उनको मेहनताना, कहानी और लोकेशन आदि पर चर्चा होती थी।

यह भी पढ़ें : Raj Kundra Case: कानपुर में खुल रहे नए-नए राज, अब कुंद्रा के राजदार को लेकर हुआ खुलासा