6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

President Visit Kanpur Dehat: राष्ट्रपति के परौंख की धरती पर कदम रखते ही खिल उठे अपनों के चेहरे, सबसे पहले यहां पहुंचे महामहिम

-हेलीकॉप्टर से पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति पहुंचे परौंख,-अपनों व सहपाठियों सहित ग्रामीण सुबह से पंडाल में कर रहे थे इंतजार,-राज्यपाल आनंदीबेन सहित सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे साथ,

2 min read
Google source verification
President Visit Kanpur Dehat: राष्ट्रपति के परौंख की धरती पर कदम रखते ही खिल उठे अपनों के चेहरे, सबसे पहले यहां पहुंचे महामहिम

President Visit Kanpur Dehat: राष्ट्रपति के परौंख की धरती पर कदम रखते ही खिल उठे अपनों के चेहरे, सबसे पहले यहां पहुंचे महामहिम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. गांव से प्राथमिक शिक्षा लेकर राष्ट्रपति (President Of India) बनने की यादों को संजोय इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सपना पूरा हुआ। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 9 बजकर 5 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अपने गांव परौंख पहुंचे। उनके हेलीकॉप्टर के उतरते ही ग्रामीणों के चेहरों पर हंसी ठिठोली दिखी। जैसे तैसे चार साल का इंतजार खत्म हुआ और परौंख (President Village Paraunkh) के लाल को देखने लोगों की दीवानगी देखने को मिली। हर बार की तरह गांव पहुंचते ही राष्ट्रपति ने सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में माता के दर्शन कर विधिवत पूजन किया। इसके बाद गांव के मैदान में बने पंडाल में पत्नी सविता कोविंद के साथ मंच पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governer Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी हैं।

अफसरों ने भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मौजूदगी में राष्ट्रपति का स्वागत किया है। वहीं राष्ट्रपति ने गांव में अपनों से मिलकर प्यार लुटाया। अंबेडकर पार्क में पहुंचकर माल्यार्पण किया। हालांकि इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर गांव की गलियों, बेरिकेटिंग एवं घरों व छतों पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिख रहे। कानपुर सर्किट हाउस से महामहिम राष्ट्रपति पत्नी सविता कोविंद के साथ सुबह करीब साढ़े 8 बजे हेलीकॉप्टर से परौंख के लिए निकले।

करीब 9:05 बजे परौंख गांव में हेलीकॉप्टर उतरा और यहां से राष्ट्रपति सीधे पथरी देवी मंदिर गए, जहां पर पूजन अर्चन किया। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पूजन पूरा करने के बाद राष्ट्रपति गांव के मैदान में बने पंडाल में मंच पर पहुंच गए। यहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तो राष्ट्रपति ने भी अपनों पर प्यार लुटाया। सुबह से ही गांव के बुजुर्ग युवा यहां तक कि महिलाएं पंडाल में उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रही थीं। उनके पहुंचते ही पीएसी जवानों के राष्ट्रगान के बाद बालिकाओं ने स्वागत गान किया गया।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग