1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# क्या इस शहर के अपराधी पुलिस से ज्यादा ताकतवर हैं ?

शहर की पिछले काफी समय से प्रदेश के शासन से ये शिकायत रहा है कि कारोबार के नाम पर देश में प्रदेश की नाक ऊचा करने वाले इस शहर की कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएं

3 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Sep 12, 2016

eve teasing and loot incidents rock Kanpur

eve teasing and loot incidents rock Kanpur


कानपुर – इस शहर को आखिर किसकी नजर लग गयी है कि शांती से जिन्दगी गुजारने वाले नगर में अपराधों की बाढ़ आ गयी है। रविवार को शहर के लगभग हर एक इलाके में हुई आपराध और लूट की बारदातों ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया तो लोगो को ये भी सोचने को मजबूर कर दिया कि आखिर कानपुर शहर में पुलिस का कानून चलता है या फिर अपराधियों का जंगल राज।
वैसे तो कानपुर शहर की पिछले काफी समय से प्रदेश के शासन से ये शिकायत रहा है कि कारोबार के नाम पर देश में प्रदेश की नाक ऊचा करने वाले इस शहर की कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएं। लेकिन अपराधियों के जंगल राज से इस शहर के लोगो अब दूसरे प्रदेश को अपना ठिकाना बनाने में ज्यादा बेहतर समझने लगे है। कल दिन भर शहर में हुई वारदातों से लोगों के पसीने छूट गये।

लूट के प्रयास में माँ और बेटी घायल

शहर के बारादेवी में रहने वाली कविता मिश्रा दोपहर को अपनी बेटी के साथ गोविन्द नगर बाजार में समान खरीदने घर से खुशी खुशी निकली थी।
दोपहर में घर लौटते समय निराला नगर के पास मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने बेटी नेहा के गले में झपट्टा मार कर चेन लूटने का प्रयास किया।
एक दम से हुए इस हमले में नेहा की स्कूटी का सन्तुलन बिगड़ गया और कविता और उनकी बेटी नेहा गिर कर बुरी तरह घायल हो गयी। हलांकि लोगो के एकत्र हो जाने से लुटेरे भागने में कामयाब रहे।
लेकिन पुलिस से किसी तरह की मदद की उम्मीद न रखने वाली कविता और नेहा विना पुलिस को तहरीर दिये घर चली गयी। दोनो का कहना है कि पुलिस मदद कुछ करती नहीं है इसलिए तहरीर देने से क्या फायदा।

महिला को पर्स लेकर भागे बाइकर्स

बर्रा में रहने वाले अंकित सिहं तोमर अपनी पत्नी के साथ एक पास के अस्पताल में भर्ती एक रिस्तेदार को देखने जा रहे थे कि मोटर साइकिल में सवार दो बदमाशों ने पत्नी से पर्स छीनने की कोशिश की।
हलांकि बदमाश पर्स तो नहीं लूट सके तो उन्होने पत्नी गरिमा के हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस मामले में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और बदमाश अपने ठिकाने पर सुरक्षित है।
ऐसे ही कानपुर के दीप टाकीज चौराहे पर एक निजी कम्पनी में काम करने वाले राजेश के साथ हुआ जब वो अपनी पत्नी के साथ किदवई नगर स्थित घर वापस जा रहे थे।
पल्सर सवार बदमाशों ने राजेश की पत्नी सुनीता के कंधे पर टंगा पर्स छीन लिया और तेजी से गलियों में गायब हो गये। पर्स में मोबाइल के साथ रुपयें और कागज थे। लेकिन इस केश में भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है।

बेखौफ शोहदों ने लड़की से की छेड़खानी

कानपुर में महिलाएं सड़क पर बेखौफ हो कर चलने में डरने लगी है और उसकी सबसे बड़ी वजह शहर में लगातार हो रही छेड़खानी की घटनाएं है। यहीं नहीं पुलिस अधिक्तर मामलों में शिकायत करने वाली महिला को जांच के नाम पर इस कदर परेशान करती है कि लोग शिकायत करने से घबराने लगे है।
नौबस्ता थाने के हंसपुरम में गणेश प्रतिमा विसर्जन के मौके पर बे लगाम शोहदों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जिस पर लड़की जोर से शोर मचाकर भागने लगी।
हलांकि इस जगह पर काफी संख्या में मौजूद लोगो ने शोर सुनकर शोहदो को दौड़ाया लेकिन शोहदे भागने में कामयाब रहे। हलांकि मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी लेकिन कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी।
वहीं बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश पटेल की बेटी रजनी क्षेत्र से रात को सब्जी खरीद कर घर वापस लौट रही थी कि अचानक एक मोटर साइकिल में सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया।
पीडित परिवार ने रात में पुलिस को सारी जानकारी दी और कार्यवाही करने की मांग की। बर्रा के थानाध्यक्ष तुलसी राम पाण्डेय के अनुसार रजनी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

किसी भी मामले में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा

हलांकि रविवार को लोग लुटते रहे लेकिन किसी भी मामले पर पुलिस की शक्रीयता नहीं दिखी। हमेशा की तरह पुलिस का वही घिसापिटा जवाब ही सुनने को मिला कि जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
हलांकि शहर के पुलिस कप्तान शलभ माथुर ने बताया कि एक साथ शहर के दक्षिण क्षेत्र में हुई इन लूट की घटनाओं को काफी गम्भीरता से लिया जा रहा है। माथुर ने बताया कि सभी मामलों में रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही की जा रही है। दोषियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएंगा।