कानपुर – इस शहर को आखिर किसकी नजर लग गयी है कि शांती से जिन्दगी गुजारने वाले नगर में अपराधों की बाढ़ आ गयी है। रविवार को शहर के लगभग हर एक इलाके में हुई आपराध और लूट की बारदातों ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया तो लोगो को ये भी सोचने को मजबूर कर दिया कि आखिर कानपुर शहर में पुलिस का कानून चलता है या फिर अपराधियों का जंगल राज।