कानपुर

50 ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नियमित तैनाती, 39 डीएसपी और 11 को एसीपी, देखें पूरी सूची

Trainee DSP got regular posting, 39 DSP and 11 ACP उत्तर प्रदेश में ट्रेनिंग पुलिस उपाधीक्षकों को नियमित तैनाती दी गई है। जिसमें दिनेश कुमार मिश्र को अमेठी भेजा गया है। कुल 39 को डीएसपी और 11 को एसीपी के पद पर भेजा गया है।

2 min read
Feb 15, 2025

Trainee DSP got regular posting, 39 DSP and 11 ACP उत्तर प्रदेश में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को नियमित तैनाती दी गई है। एसीपी आकांक्षा पांडे और एसीपी कृष्ण कांत यादव को कानपुर नगर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कन्नौज, औरैया, सीतापुर, हरदोई, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर आदि जिलों को भी नए डीएसपी मिले हैं। इसके अतिरिक्त 11 पुलिस उपाधीक्षकों को एसीपी के पद पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस उपाधिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नई और नियमित तैनाती की दी गई है। जिनमें 39 पुलिस उपाधिक्षकों को डीएसपी और 11 पुलिस अधिकारियों को एसीपी के पद पर भेजा गया है। इनमें कानपुर नगर में एसीपी कृष्णकांत यादव और एसीपी आकांक्षा पांडे को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त एसीपी कुंजलता और एसीपी निकिता श्रीवास्तव को प्रयागराज, एसीपी अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद, एसीपी शुभम कुमार सिंह और एसीपी विजय प्रताप सिंह को बनारस, एसीपी उमेश यादव और एसीपी शकील मोहम्मद को नोएडा, एसीपी अमीषा को आगरा में तैनाती दी गई है।

इन्हें बनाया गया डीएसपी

जबकि डीएसपी आयुषी सिंह को इटावा, डीएसपी आलोक कुमार को कानपुर देहात, डीएसपी कुलबीर सिंह को कन्नौज, डीएसपी पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा को औरैया भेजा गया है। इसके अतिरिक्त डीसीपी अमित पाठक को हाथरस, इशिका सिंह को शाहजहांपुर, फहद अली को चित्रकूट, उदित नारायण पालिवाल को गोंडा, शशांक शेखर त्रिपाठी को प्रयागराज यूपीपीसीएल, गरिमा पंत को बाराबंकी, अजय कुमार को बरेली, प्रियम राजशेखर पांडे को संत कबीर नगर, राज सिंह यादव को बहराइच, अशोक कुमार को श्रावस्ती, नितिन तिवारी को अंबेडकर नगर भेजा गया है।

दिनेश कुमार मिश्रा की अमेठी में तैनाती

इसके साथ ही विशाल गुप्ता को सीतापुर, प्रवीण कुमार यादव को हरदोई, सौम्या अस्थाना को बागपत, नामेंद्र कुमार को चंदौली, कृतिका सिंह को एटा, दिनेश कुमार मिश्रा को अमेठी, जितेंद्र सिंह को मऊ, दीपशिखा वर्मा को महाराजगंज, धनंजय को अलीगढ़, अजय वर्मा को फतेहगढ़, दुर्गेश दीप को फतेहपुर, शिखा भारती को मिर्जापुर, ऋषिका सिंह को मुजफ्फरनगर, राज सोनकर को सोनभद्र, सुनील कुमार को ललितपुर, जितेंद्र कुमार को बलरामपुर, आशुतोष कुमार को सुल्तानपुर, आसमा वकार को झांसी, विवेक तिवारी को गोरखपुर, शाहरुख खान को हमीरपुर, शिवम कुमार को खीरी, अवधभान सिंह को अमरोहा भेजा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर