30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादियों के बीच चल रही महाभारत पर इस कांग्रेसी ने कुछ इस प्रकार से ली चुटकी

समाजवादियों के बीच चल रही महाभारत पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने कहा कि सीएम की कुर्सी के लिए बेटे के पीछे पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव पढ़े हुए हैं

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jan 02, 2017

Mulayam Singh Akhilesh Yadav

Mulayam Singh Akhilesh Yadav

कानपुर. समाजवादियों के बीच चल रही महाभारत पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने कहा कि सीएम की कुर्सी के लिए बेटे के पीछे पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव पढ़े हुए हैं, जबकि सीएम अखिलेश भी पद छोड़ने को तैयार नहीं है। यादव परिवार की नौटंकी के चलते यूपी का विकास थम गया है। राज्यपाल को इस पूरे प्रकरण पर हस्तक्षेप कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि सपा में चल रहे राजनीतिक उठापटक को अनायास तूल दिया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि अखिलेश को चमकाने के लिए नेता जी का यह सियासी ड्रामा है। लोगों को ऐसा कुछ एहसास न हो इसके लिए पिछले चार माह नूराकुश्ती की जा रही है।

शिवपाल यादव के चलते घमासान


उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से सपा मुखिया अखिलेश यादव बराबर अखिलेश को आगे करने के लिए प्रयास करते रहें है। जिस रूप में अखिलेश को वह देखना चाहते थे उस स्थित में अखिलेश के पहुंचते ही नेता जी के राजनीतिक जीवन में साये की तरह खड़े रहने वाले भाई शिवपाल यादव को खलने लगी। जिसके चलते पिछले चार माह से घमासान मचा हुआ है पर हुआ वही जो नेता जी चाहते थे। अब केवल भाई को संतुष्ट करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि चार माह के घटनाक्रम को जनता क्या समझे तो सवाल करते हुए कहा कि सपा में बड़ा घमासान चल रहा है मुलायम कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश को हटाते तो कभी वापस लेते हैं। इसको क्या कहा जाय यह सब सियासी ड्रामा है। अखिलेश को चमकाना था और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना है। इसलिए सियासी ड्रामा किया गया कि किसी को कुछ एहसास न हो। कहा कि सब कुछ सुनियोजित ढंग से किया गया है।

हाईकमान गठबंधन पर लेगा फैसला

सपा से महागठबंधन के मामले में पर राजाराम पाल ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा हम तो छोटे नेता है। यदि हाईकमान इस तरह का कोई भी फैसला लेता है तो माना जाएगा। वैसे हमने अपनी जमीनी तैयारी पूरी कर ली है और कांग्रेस 2017 के चुनाव में अहन रोल निभाएगी। नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया कहा कि जिस तरह से अचानक नोटबंदी की गई, उससे आपातकाल की स्थिति बन गई है। अपने गुर्गों और पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह ड्रामा किया गया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader