कानपुर. समाजवादियों के बीच चल रही महाभारत पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने कहा कि सीएम की कुर्सी के लिए बेटे के पीछे पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव पढ़े हुए हैं, जबकि सीएम अखिलेश भी पद छोड़ने को तैयार नहीं है। यादव परिवार की नौटंकी के चलते यूपी का विकास थम गया है। राज्यपाल को इस पूरे प्रकरण पर हस्तक्षेप कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि सपा में चल रहे राजनीतिक उठापटक को अनायास तूल दिया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि अखिलेश को चमकाने के लिए नेता जी का यह सियासी ड्रामा है। लोगों को ऐसा कुछ एहसास न हो इसके लिए पिछले चार माह नूराकुश्ती की जा रही है।