scriptIMD मौसम अलर्ट: नौतपा के दौरान बारिश और बवंडर की आशंका, 25 मई से 2 जून तक रहेगा असर | UP weather alert: In Nautapa severe heat, Possibility tornado-heavy rain | Patrika News
कानपुर

IMD मौसम अलर्ट: नौतपा के दौरान बारिश और बवंडर की आशंका, 25 मई से 2 जून तक रहेगा असर

मौसम विभाग ने नौतपा को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इस वर्ष नौतपा में धरती खूब तपेगी। भारी बारिश और बवंडर भी उठेगा। राहत की बात यह है कि संक्रामक बीमारियों में कमी आएगी। खास बात यह है कि मौसम वैज्ञानिकों ने हिंदी तिथियों से इसकी गणना की है।

कानपुरMay 02, 2024 / 09:54 am

Narendra Awasthi

आईएमडी (IMD) ने नौतपा को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार यह 9 दिन भीषण गर्मी के होते हैं। 2024 में नौतपा मई महीने में ही शुरू हो जाएगा। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि यदि 9 दिनों तक खूब गर्मी पड़े तो यह अच्छे बारिश का भी संकेत है। नौतपा के कारण संक्रामक बीमारियों में कमी आएगी। संक्रमण का असर भी न्यूनतम रहेगा। इन दिनों में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है। जिसके कारण सूर्य की गर्माहट लोगों को ज्यादा महसूस होगी। मौसम वैज्ञानिक ने हिंदी तिथियों के साथ मिलान करके सटीक पूर्वानुमान जारी किया है।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि मई महीने में नौतपा शुरू हो जाएगा। जो 9 दिनों तक रहेगा। इन नौ दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। हिंदी तिथियों के अनुसार 25 मई को दोपहर 3:15 पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। जिसके नौ दिनों तक नौतपा रहेगा। 8 जून 1:04 तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में ही रहेगा। 8 जून को ही सूर्य मृगशिरा नक्षत्र और 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।

चंद्र देव की शीतलता में भी आएगी कमी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सूर्य 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। जिसके शुरुआत के 9 दिन भीषण गर्मी वाले होते हैं। इसे ही नौतपा के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ मास की ग्रीष्म ऋतु नौतपा का संकेत है। चंद्रदेव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी है और शीतलता प्रदान करते हैं। परंतु नौतपा के दौरान यह भी सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं और उनकी शीतलता भी कम हो जाती है

नौतपा के दौरान बारिश और बवंडर का भी खतरा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नौतपा के दौरान मौसम में जबरदस्त परिवर्तन आने का भी खतरा रहता है। इस बार नौतपा के समय ग्रह स्थिति मौसम के खतरनाक होने का संकेत दे रही है। जो 25 मई से 2 जून तक रहेगा। अच्छी बारिश होने की भी संभावना है। संक्रामक बीमारियों में भी कमी आएगी। भीषण गर्मी के कारण स्वास्थ्य में अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। बीमारियां दूर होगी। ‌

Hindi News/ Kanpur / IMD मौसम अलर्ट: नौतपा के दौरान बारिश और बवंडर की आशंका, 25 मई से 2 जून तक रहेगा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो