
करौली. भीषण गर्मी के मौसम में राजकीय सामान्य अस्पताल मरीजों से हाउसफुल हो गया है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने गर्मी से बचाव के पर्याप्त प्रबंध नहीं किए हैं। अस्पताल में कूलर, पंखे तथा एसी खराब है। इसके अलावा पलंगों का भी अभाव होने से अस्पताल में मरीज बेहाल है।
राजस्थान पत्रिका की टीम ने बुधवार को अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि सबसे संवेदनशील वार्ड वर्न यूनिट में एसी तीन माह से खराब है। इस वार्ड में झुलसने से जख्मी मरीजों को भर्ती किया किया जाता है। जिससे उन्हें ठण्डेपन का अहसास हो सके। लेकिन वर्न यूनिट के सभी छह एसी खराब पड़े हैं। इसी प्रकार महिला व शिशु वार्ड के कूलर खराब है। वार्ड प्रभारियों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी रिपोर्ट भी दी हुई है। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया है।
पानी की बोतल खरीदने को मजबूर
चिकित्सालय में मरीज व स्टॉफ के लिए पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। गत दिनों से अस्पताल की टंकी में पानी की कम आपूर्ति हो रही है। ऐसे में पानी कुछ ही देर में समाप्त हो रहा है। वहीं टंकी की सफाई हुए भी कई माह हो गए। इस कारण वार्ड में भर्ती मरीजों को टंकियों का पानी पिलाना दुश्वार है, जबकि परिजन भी उसे उपयोग में नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में रोगियों के परिजन दुकानों से बोतल का पानी खरीदने को मजबूर हैं।
चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ पीने का पानी घरों से लाते हैं। इसके अलावा पर्ची काउंटर, आउटडोर, रक्त यूनिट, ट्रोमा वार्ड आदि में पीने के पानी की व्यवस्था कर्मचारियों ने अपने स्तर पर
की हुई है।
Published on:
20 Apr 2017 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
