Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kailadevi Lakkhi Fair के श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कलक्टर ने जारी किए आदेश, ठहरने के लिए सरकारी भवनों में होगी व्यवस्था

Kailadevi Lakkhi Fair Karauli: आमजन की समस्याओं की सुनवाई व उनके निस्तारण के लिए कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैलादेवी में रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification

Kailadevi Mela 2025: जन जन की आस्था का केन्द्र माता कैला का लक्खी मेला 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए पदयात्रियों का कुछेक दिन में आना शुरू होगा। पदयात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए इस बार कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने नवाचार किया है। इसके तहत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सूरौठ, सरमथुरा-धौलपुर रोड, मंडरायल रोड से कैलादेवी मंदिर तक सडक के किनारे स्थित 20 से 25 किलोमीटर के बीच में ग्राम पंचायत, स्कूल (जिनमें बोर्ड परीक्षा के सेन्टर नहीं हों), अन्य खाली स्थान चिन्हित कर श्रद्धालुओं को आराम के लिए अस्थाई टेंट, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के संबंध में विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व नगर परिषद आयुक्त को कलक्टर ने निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई व उनके निस्तारण के लिए कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कैलादेवी में रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलक्टर ने 27 मार्च से शुरू होने वाले कैलादेवी मेले के संबंध में अधिकारी व कर्मचारियों को पूर्व में दिए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने तथा मेले के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

कलक्टर ने विकास अधिकारी को मेले के दौरान नियमित साफ-सफाई करने, बनाए गए अस्थाई शौचालय को पूर्ण करने, मेले से संबंधित 6 ग्राम पंचायतों को 50 हजार रुपए स्वीकृत करने, विद्युत विभाग के अधिकारी को सूरौठ से कैलादेवी तक झूलते तारों को ठीक करने, सानिवि के अधिकारी को रोड की मरम्मत करने, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग रेट लिस्ट सहित यात्रियों की सुविधानुसार अन्य साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीटीओ, रोडवेज, सीएमएचओ, पीएचईडी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में प्राप्त विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में सीईओ शिवचरण मीणा, एसडीएम प्रेमराज मीणा, सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चंबल के जो डकैत देशभर में कुख्यात हैं, इस मंदिर में पहुंचते हैं वे निहत्थे, निडर हो करते हैं माता की पूजा; पुलिस खा जाती है चकमा