
सपोटरा थाना क्षेत्र के भरतून गांव के हार (खेत) में संदिग्ध परिस्थति में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व उनके दो पुत्र शामिल थे। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिए।
पुलिस ने मौके से सफेद पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया है।
कैलादेवी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्रकुमार दानोदिया ने बताया कि सेंगरपुरा निवासी राजेन्द्र पुत्र ज्वाहरी मीणा भरतून गांव के हार में रहकर डाबरा गांव के एक व्यक्ति के खेतों पर बंटाई पर खेती का काम करता था। राजेन्द्र मीणा शुक्रवार रात अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ घर की छत पर सोया था। उनकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई।
दानोदिया ने बताया कि सुबह गांव की एक महिला किसी कार्य से उनके घर गई, तब उसे घटना की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके ने सेंगरपुरा निवासी राजेन्द्र मीणा (50) उसकी पत्नी निरबो (48) तथा पुत्र रामवतार (22) व आशाराम (15) के शव घर की छत से बरामद किए। पुुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। मौके पर लड़ाई-झगड़ा, भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाने जैसे साक्ष्य नहीं मिले हैं। लेकिन पुलिस सभी तथ्यों को शामिल कर जांच कर रही है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
