करौली

नगरपरिषद साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों के लिए 12.58 करोड़ रुपए का बजट पारित

सपोटरा. यहां नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 58 लाख 32 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष बरफी देवी मीना की अध्यक्षता तथा अधिशाषी अधिकारी शिम्भुदयाल मीना के आतिथ्य तथा एएओ प्रेमराज मीना की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नगरपालिका के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित किया गया। बैठक के दौरान नगरपालिका के विभिन्न पार्षदों ने समस्याओं के बारे में बताकर समाधान की मांग की। भुगतान नहीं होने पर जताया रोष नगरपालिका के पार्षदों

2 min read
Feb 28, 2023
नगरपरिषद साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों के लिए 12.58 करोड़ रुपए का बजट पारित

नगरपरिषद साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों के लिए 12.58 करोड़ रुपए का बजट पारित
सपोटरा. यहां नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 58 लाख 32 हजार रुपए का बजट पारित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष बरफी देवी मीना की अध्यक्षता तथा अधिशाषी अधिकारी शिम्भुदयाल मीना के आतिथ्य तथा एएओ प्रेमराज मीना की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नगरपालिका के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित किया गया। बैठक के दौरान नगरपालिका के विभिन्न पार्षदों ने समस्याओं के बारे में बताकर समाधान की मांग की।
भुगतान नहीं होने
पर जताया रोष
नगरपालिका के पार्षदों ने नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों के भुगतान नहीं होने पर रोष जाहिर किया। पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र मे चल रही इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजनाओं का श्रमिकों को भुगतान तक नहीं हुआ है। जिससे श्रमिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। इसके साथ ही पार्षदों ने कस्बे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग भी की। पार्षदों ने कहा कि सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी की जानी चाहिए। इस दौरान बैठक में पार्षद अशोक बैरवा, संतरा देवी, नगरपालिका उपाध्यक्ष पवन गर्ग, मधु जोगी, हेमराज मीणा, रामजीत मीणा, मौसम देवी आदि मौजूद रहे। (निज संवाददाता)
4 करोड़ से बनेगा नगरपालिका का नवीन भवन
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ङ्क्षशभूदयाल मीना ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से नगरपालिका का नवीन भवन बनाया जाएगा। इसके लिए पहले भूमि चिह्नित की जाएगी। वर्तमान में नगरपालिका का संचालन राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हो रहा है। बैठक के दौरान नगरपालिका को एक करोड़ चौंसठ लाख पचपन हजार रुपए की राजस्व आय होने की जानकारी दी गई। छठवें वित आयोग, नगरीय विकास कर, मैरिज गार्डन रजिस्ट्रेशन, फायर एनओसी, पट्टा, वेतन आदि से प्राप्त राशि के बारे में बताया। बैठक के दौरान उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र में बनने वाली सड़क के निर्माण के टेण्डरों के बारे जानकारी दी। इस दौरान अनेक पार्षद मौजूद रहे।

Published on:
28 Feb 2023 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर