तेज हवा के साथ हुई बरसात श्रीमहावीरजी. कस्बा सहित आसपास के गांवों में रविवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बरसात ने फसल बर्बाद कर दी। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस दौरान ओले गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र के चांदन गांव, नौरंगाबाद अकबरपुर आदि गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं की पछेती फसल पसर गई। बालियों से दाने बिखर गए। जिससे किसानों के सामने अब रोजी रोटी का संकट प
ओलों ने ढहाया सितम, गेहूं की फसल हुई बर्बाद
श्रीमहावीरजी. कस्बा सहित आसपास के गांवों में रविवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बरसात ने फसल बर्बाद कर दी। शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस दौरान ओले गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र के चांदन गांव, नौरंगाबाद अकबरपुर आदि गांवों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण गेहूं की पछेती फसल पसर गई। बालियों से दाने बिखर गए। जिससे किसानों के सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। किसानों ने बताया कि खाने लायक अनाज होना भी मुश्किल हो गया है। बेमौसम बरसात ने फसल को बर्बाद कर दिया है।
खेतों में भरा पानी, कटाई हुई मुश्किल
तेज बरसात के कारण खेतों में पानी भरने से किसानों के सामने कटाई कार्य भी मुश्किल हो गया है। फसल कटाई भी नहीं हो पाएगी। खेतों में ना फसल काटने की स्थिति अनकूल है ना रखने की। ऐसे में काफी मुश्किल खड़ी हो गई है। जिन किसानों का अनाज खेतों में कटा रखा है वह भीगने से सडऩे के कगार पर है। किसानों ने बताया कि कटी हुई फसल बेचने लायक नहीं रही।
बरसात ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
पटोंदा. क्षेत्र में रविवार शाम को जमकर बरसात हुई और ओले गिरे। जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। सनेट, कजानीपुर, दानालपुर, खेडिय़ा, हिंगोट, इरनिया, खेड़ा सहित अन्य कई गांवों में ओले गिरे। फसल बर्बाद होने से किसानों के आंसू निकल आए। तेज हवा के साथ शाम करीब चार बजे से झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
बरसात से गेहूं में नुकसान, किसान मायूस
मंडरायल. क्षेत्र में बरसात से कई जगह गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भरने से किसानों को फसल कटाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि कहीं गेहूं की कटी फसल भीगने से खराब हो रही है तो कहीं कटाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीण सतीश पाराशर किशोर चरौरा, बलवीर सिंह, महेश शर्मा, राधामोहन कांकोरिया, कालिया बालोठिया आदि ने बताया कि गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने से रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। तेज हवा के साथ हुई बरसात से चरोरा की ढाणी, नींदर, झारीला, हरीपुरा, मदन पुरा, फिरोजपुर, भटपुरा, मकनपुर, मोंगेपुरा, रोधई, दरगबां, पांचोंली, औंड आदि इलाकों में गेहूं की फसल धाराशायी हो गई।