scriptअब घर बैठकर हो सकेंगे ऑनलाइन कार्य, परिषद तक नहीं करनी पड़ेगी भाग-दौड़ | karauli news | Patrika News

अब घर बैठकर हो सकेंगे ऑनलाइन कार्य, परिषद तक नहीं करनी पड़ेगी भाग-दौड़

locationकरौलीPublished: Aug 04, 2021 08:18:07 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. स्थानीय नगरपरिषद की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इससे आमजन को सुविधा मिल सकेगी।

अब घर बैठकर हो सकेंगे ऑनलाइन कार्य, परिषद तक नहीं करनी पड़ेगी भाग-दौड़

अब घर बैठकर हो सकेंगे ऑनलाइन कार्य, परिषद तक नहीं करनी पड़ेगी भाग-दौड़

करौली. स्थानीय नगरपरिषद की ओर से विभिन्न कार्यों के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इससे आमजन को सुविधा मिल सकेगी। नगरपरिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में परिषद द्वारा ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी गई है। इसके तहत 3 आवेदकों को ऑनलाइन नामांतरण आदेश जारी किए गए हैं।
राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ऑनलाइन सेवाओं से कार्य में पारदर्शिता आने के साथ लोगों को कार्य के लिए कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा वे घर बैठे अपनी एसएसओ आईडी या नजदीकी ई-मित्र से आवेदन कर सकेंगे। इससे उन्हें समय और धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत भवन निर्माण स्वीकृति, म्यूटेशन, फायर एनओसी, साइनेज, ट्रेड लाइसेंस व सीवर एनओसी, होर्डिंग्स स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। परिषद की ओर से आयुक्त नरसीलाल सहित पार्षदों ने ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत करते हुए तीन आवेदकों को ऑनलाइन नामांकरण जारी किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो