करणपुर. क्षेत्र के लोगों को घाटी में खराब सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शरद कुमार मीणा ने बताया कि करणपुर से कैलादेवी की 34 किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाई जा रही है। साढ़े 5 मीटर चौड़ी व 2 - 2 मीटर की पटरी सहित सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुल 34 किमी की सड़क में करणपुर घाटी तीन किमी सड़क बनाई जाएगी। यहां बारिश के पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। घाटी की चौड़ाई बढ़ाते हुए सुरक्षा दीवार को मजबूत बनाया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन के दौरा
करणपुर. क्षेत्र के लोगों को घाटी में खराब सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शरद कुमार मीणा ने बताया कि करणपुर से कैलादेवी की 34 किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाई जा रही है। साढ़े 5 मीटर चौड़ी व 2 - 2 मीटर की पटरी सहित सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुल 34 किमी की सड़क में करणपुर घाटी तीन किमी सड़क बनाई जाएगी। यहां बारिश के पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। घाटी की चौड़ाई बढ़ाते हुए सुरक्षा दीवार को मजबूत बनाया जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन के दौरान खतरे का अंदेशा नहीं रहेगा। निर्माण कार्य में 17.33 करोड़ की लागत आएगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अनापत्ति के लिए वन विभाग को भी 32.95 लाख रुपए जमा करा दिए हैं।
बारिश के बाद बढ़ गई समस्या
घाटी में यूं तो लंबे समय से सड़क खराब है। लेकिन बारिश के बाद सड़क अधिक खराब होने से लोगों को काफी परेशानी आ रही है। वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा रहता था। दुपहिया वाहन चालक भी मुश्किल से निकल पाते थे। घाटी की जर्जर सड़क से निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पूरी तरह खराब होने हो गई थी। पिछले दिनों यहां कई वाहन पलटने की घटनाएं हो चुकी है।
बनेगा बायपास
सड़क निर्माण कार्य के चलते लोगों को आवागमन में कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए अस्थायी बायपास रास्ता बनाया जाएगा। घाटी में रोजाना सैकड़ों वाहन निकलते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा केा ध्यान में रखते हुए बायपास बनवाया जाएगा। आठ माह में सड़क का कार्य पूरा होने का अनुमान है। सड़क बनने के बाद कैलादेवी, करौली, करणपुर आदि के आवागमन के लिए काफी सुविधा रहेगी।
लंबे समय से थी मांग
करणपुर से कैलादेवी सहित घाटी में सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही थी। लोगों ने समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा रखा था। करणपुर और कैलादेवी के जाने वाले श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क से काफी परेशानी होती थी, लेकिन सड़क बनने के बाद श्रद्धालुओं की परेशानी भी दूर हो जाएगी।