करौली

शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम

अधिकारियों ने की समझाइश लांगरा. बुगडार के स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने शनिवार को बुगडार रोड पर जाम लगा दिया। बुगडार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेज़ी, भौतिक विज्ञान और संस्कृत के अध्यापक नहीं होने से पढाई बा?धित हो रही है। छात्रों ने बताया कि कई बार अ?धिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छात्र पहले करौली मण्डरायल रोड पर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन लांगरा पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बुगडार रोड पर ही जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि

less than 1 minute read
Oct 16, 2022
लांगरा. जाम लगाकर बैठे छात्रों से समझाइश करते अधिकारी।

शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने लगाया जाम
अधिकारियों ने की समझाइश
लांगरा. बुगडार के स्कूल में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने शनिवार को बुगडार रोड पर जाम लगा दिया। बुगडार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेज़ी, भौतिक विज्ञान और संस्कृत के अध्यापक नहीं होने से पढाई बा?धित हो रही है। छात्रों ने बताया कि कई बार अ?धिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छात्र पहले करौली मण्डरायल रोड पर जाम लगाना चाहते थे, लेकिन लांगरा पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने बुगडार रोड पर ही जाम लगा दिया। छात्रों ने बताया कि स्कूल में पद रिक्त होने की समस्या लंबे समय से चल रही है।

बिजली पानी की सुविधा भी नहीं

छात्रों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने पर मण्डरायल तहसीलदार महेंद्र कुमार गुप्ता, राजवीर सिंह सीबीईओ एवं प्रकाशचन्द्र जाटव ब्लॉक शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि स्कूल में बिजली पानी की सुविधा भी नहीं है। स्कूल में पद रिक्त चल रहे हैं। इस दौरान अ?धिकारियों ने कहा कि जब तक शिक्षकों की कमी रहेगी मौजूदा शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षा लेनी पड़ेगी। अंग्रेजी के अध्यापक के रूप में भूप सिंह अध्यापक राज.उच्च. प्राथमिक विद्यालय अंतरीपुरा को तत्काल बुगड़ार लगाया गया है । वहीं प्रधानाचार्य बृजमोहन मीना को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए। मण्डरायल तहसीलदार ने विद्युत निगम के अधिकारियों से फोन पर बात कर स्कूल में बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Published on:
16 Oct 2022 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर