करौली

कालीसिल बांध में मिला शव

सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के बसोडी के बालाजी के समीप कालीसिल बांध मे एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सपोटरा थानाधिकारी रामखिलाडी मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कैलादेवी के डगरिया गांव निवासी बडे उर्फ भगत पुत्र सुगनलाल मीना के रूप में हुई है। जो अपने घर से करीब ६ -७ दिन पहले सपोटरा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। २ नवम्बर को वह अंतिम बार सपोटरा में एक

less than 1 minute read
Nov 08, 2022
karauli


कालीसिल बांध में मिला शव
सपोटरा. उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के बसोडी के बालाजी के समीप कालीसिल बांध मे एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सपोटरा थानाधिकारी रामखिलाडी मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कैलादेवी के डगरिया गांव निवासी बडे उर्फ भगत पुत्र सुगनलाल मीना के रूप में हुई है। जो अपने घर से करीब ६ -७ दिन पहले सपोटरा क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में गया था। २ नवम्बर को वह अंतिम बार सपोटरा में एक दुकान पर बैठा देखा गया था। इसके बाद से उसकी तलाश चल रही थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग मंदबुद्धि बताया गया है।

सड़क दुर्घटना में आयुर्वेदकर्मी की मौत
सपोटरा. ग्राम पंचायत जाखौदा में आयुर्वेद चिकित्सालय में कार्यरत कुडग़ांव निवासी वैद्य रघुनन्दन शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वैद्य रघुनंदन मोटरसाइकिल से गंगापुर सिटी से जाखौदा ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बालौती के खिरखिड़ा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल जुगाड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर एएसआई हरिमोहन मौके पर पहुंचे और वैद्य रघुनन्दन शर्मा को गंगापुरसिटी के अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने फिलहाल कोई प्राथमिकी नहीं दी है।

Published on:
08 Nov 2022 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर