करौली

करौली जिला मुख्यालय पर सांडोंं का ऐसा आतंक, अब अधिवक्ता सहित दो को किया घायल

करौली. शहर में सड़कों पर घूमते सांड आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। झगड़ते सांडों ने शनिवार को भूडारा बाजार में एक अधिवक्ता तथा तुलसीपुरा में एक राहगीर को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जयपुर रेफर किया गया है। घायल अधिवक्ता के साथी की ओर से कोतवाली थाने पर प्राथमिकी पेश की गई है।

less than 1 minute read
Jan 08, 2023
करौली जिला मुख्यालय पर सांडोंं का ऐसा आतंक, अब अधिवक्ता सहित दो को किया घायल

करौली. शहर में सड़कों पर घूमते सांड आमजन के लिए मुसीबत बने हुए हैं। झगड़ते सांडों ने शनिवार को भूडारा बाजार में एक अधिवक्ता तथा तुलसीपुरा में एक राहगीर को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को जयपुर रेफर किया गया है। घायल अधिवक्ता के साथी की ओर से कोतवाली थाने पर प्राथमिकी पेश की गई है।

पुलिस के अनुसार चटीकना निवासी अधिवक्ता कपिल पाराशर दोपहर में भोजन करने के बाद घर से न्यायालय की ओर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान भूडारा बाजार में पुस्तकालय के पास आपस में झगड रहे दो सांड उनकी बाइक से टकरा गए। जिससे अधिवक्ता कपिल बाइक समेत सड़क पर गिरने से घायल हो गए। परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनके पैर में फ्रैक्चर होने की बात कह प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। मामले में कपिल के साथी अधिवक्ता हटवाडा निवासी आशुतोष पाराशर ने प्राथमिकी पेश की है। जिसमें उन्होंने घटना के लिए नगरपरिषद व जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। इसी प्रकार तुलसीपुरा निवासी बरन ङ्क्षसह को रास्ते में आवारा सांड ने सींगों से हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

सब्जी मंडी में आधा घंटे तक झगड़ते रहे सांड, दुकानदार सहमे
इधर पुरानी सब्जी मंडी में दो सांड करीब आधा घंटे तक झगडते रहे। हमलावर हुए सांडों की वजह से रास्ते में जाम लग गया। वहीं दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। झगड़ते सांडों ने कई सब्जी के ठेलो को उंडेल दिया। जिससे सब्जी विक्रेताओं को भी नुकसान हो गया।

Published on:
08 Jan 2023 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर