करौली. जिले के मंडरायल-रोधई मार्ग स्थित टाटू की डांगरिया क्षेत्र में एक मोड़ पर सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कूद गई। सड़क दुर्घटना में जीप सवार 7 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने मंडरायल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से सभी को गंभीर अवस्था में करौली रैफर कर दिया।
करौली. जिले के मंडरायल-रोधई मार्ग स्थित टाटू की डांगरिया क्षेत्र में एक मोड़ पर सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर सड़क से नीचे कूद गई। सड़क दुर्घटना में जीप सवार 7 महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने मंडरायल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से सभी को गंभीर अवस्था में करौली रैफर कर दिया।
मंडरायल थाना अधिकारी रामनिवास गुर्जर ने बताया कि एक जीप रोधई से मंडरायल की ओर जा रही थी। जीप में करीब एक दर्जन सवारियां बैठी हुई थी। जीप जैसे ही टाटू की डंगरिया दरा नाले से आगे एक मोड़ पर पहुंची अचानक से सड़क से नीचे उतर गई। जीप के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे कूदने के कारण उसमें सवार सवारियों के गंभीर चोट आई है। सूचना पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने घायलों को एंबुलेंस और पुलिस की मदद से मंडरायल हॉस्पिटल पहुंचाया। दुर्घटना में 7 महिलाओं सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तहसीलदार महेंद्र गुप्ता और थाना अधिकारी रामनिवास गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी। घायलों को करौली रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कसेड गांव से कुछ ग्रामीण जीप में सवार होकर नयागांव स्थित रिश्तेदारी में तीये की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। घायलों में मोहर सिंह पुत्र रामचरण जाटव निवासी कसेड़, श्रीपाल पुत्र भरती घूसई, उम्मेदी पत्नी इमरत लाल निवासी कसेड, मुकेशी पत्नी द्वारिका निवासी कसेड, भौती पत्नी हल्के निवासी कसेड़, अमरुती पत्नी बिरमा निवासी कसेड़, माया पत्नी हेमराज निवासी कसेड़, लीला पत्नी राम सिंह निवासी कसेड़, आशा पत्नी कुट्टन निवासी कसेड, मीरा पत्नी सूका निवासी कसेड़, प्रेम पत्नी टुंडा निवासी कसेड़ शामिल है।