करौली

चोरी हुई प्रतिमाओं को करें बरामद, नहीं तो करेंंगे आंदोलन

विश्व-हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन एसडीएम को सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

less than 1 minute read
Jul 21, 2023
चोरी हुई प्रतिमाओं को करें बरामद, नहीं तो करेंंगे आंदोलन

हिण्डौनसिटी. गौशाला के पास स्थित तीन सदी पुराने श्री आनंद बिहारीजी मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण और ठाकुरजी की अष्टधातु की प्रतिमाओं का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं लगा है। प्रतिमाओं की बरामदगी नहीं होने पर रोष जताते हुए शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।


विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी व बजरंग दल के नगर संयोजक के संदीप सैनी के नेतृत्व में दोनों संगठनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया। उन्होंनेे कहा कि कोतवाली थाना से महज 500 मीटर दूर स्थित मंदिर से चोर गर्भग्रह का ताला तोड कर मंदिर के समकालीन प्रतिमाओं को चुरा ले गए।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि प्रतिमाओं का सुराग का जल्द सुराग लगा कर बरामदगी नहीे हुई तो आंंदोजल को तेज करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान मुकेश काका, भरतसिंह सोंलंकी, राम पण्डा, आशीष जांगिड़, लक्ष्मण शर्मा, बनवारी शर्मा,दिनेश आचार्य आदि शामिल थे।

क्या है मामला-
श्री आनंद बिहारी मंदिर में 14 जुलाई की रात को चोर घुस गए। चोर मंदिर के गर्भग्रह का ताला तोड़ कर करीब ढाई फीट ऊंची राधा-कृष्ण का अष्टधातु प्रतिमा व ठाकुरजी की प्रतिमा को चुरा ले गए। तड़के मंदिर का महंत मंगला आरती की पूजा के जागा तो गर्भग्रह से प्रतिमाएं गायब मिली। महंत ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस चोरी हुई प्रतिमाओं का सुराग नहीं लगा सकी है।

Published on:
21 Jul 2023 10:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर