हिण्डौनसिटी. पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक के दूसरे दिन बुधवार शाम 4 बजे कंट्रोल रूम से तहसील कार्यालय परिसर में खतरे की सूचना पर सभी विभागों का अमला अलर्ट हो गया और मौके की ओर दौड़े। महज 15 मिनट में राहत और बचाव के संसधानों से साथ संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तहसील कार्यालय परिसर में एकत्र हो गए। सूचना थी तहसील कार्यालय में हमला व आग लगने की इरमजेंसी की। इसमें नगर परिषद का फायर बिग्रेड दस्ता चंद मिनट में सबसे पहले पहुंच रेसपोंस टाइम में अव्वल रही।
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से बढ़ते तनाव के बीच केन्द्र सरकार की ओर से बुधवार को नागरिकों को हमले जैसे हालातों में राहत व बचाव कार्य से संबंधित महकमों को रेस्पोंस टाइम जांच तैयारियां देखी गईं। साथ ही लोगों को भी ऐसी परिस्थितियों के सुरक्षा के प्रति चौकस रहने का संदेश दिया गया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम से आधा दर्जन से अधिक विभागों के दफ्तरों में तहसील कार्यालय में हमले जैसी खतरे की स्थिति की सूचना गई। रोजमर्रा की तहर दफ्तार में काम निपटा रहे अधिकारी कर्मचारी तहसील की ओर रवाना हो गए। एकाएक दमकल वाहन, पुलिस की जीप व एम्बुलेंस के तहसील रोड पर दौडऩे से राहगीर व आस-पास के लोग चौक गए। तहसील कार्यालय में आपात स्थिति के वाहनों जामवड़ा देख बाहर भीड़ जमा हो गई। बाद में मॉक ड्रिल के बारे में पता चलने पर लोगों को माजरा समझ में आया। कार्यालय परिसर में एसडीएम हेमराज गुर्जर, एएसपी सतेन्द्र पाल ङ्क्षसह व डीएसपी गिरधरसिंह ने वर्ष1971 के बाद देश में हुए नागरिक सुरक्षा के मॉक ड्रिल के बारे में बताया। साथ ही किसी भी समय मिलने वाली आपात सूचना पर तत्परता से निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचने की बात कही।
इन विभागों की परखी तत्परता
मॉॅकड्रिल में आपात स्थिति की खबर देकर सभी को एकाएक बुलाया गया था। इसमें फायर बिग्रेड पहले, पंचायत समिति दूसरे, जलदाय व विद्युत निगम तीसरे नम्बर पर पहुंची। वहीं एम्बुलेंस चौथे व पुलिस पांचवे स्थान पर पहुंचे। सबसे अंत में कालेज राजकीय महाविद्यालय की टीम पहुंची।