scriptपिता के निधन से लगा सदमा, बेटे ने खोया मानसिक संतुलन; 9 महीने बाद मिला बेटा तो भावुक हुई मां, बहन ने बांधी राखी | rajasthan Shocked by father demise son lost mental balance son was found after 9 monthsmother became emotional | Patrika News
करौली

पिता के निधन से लगा सदमा, बेटे ने खोया मानसिक संतुलन; 9 महीने बाद मिला बेटा तो भावुक हुई मां, बहन ने बांधी राखी

पिता के गम में कुछ समय बाद एक पुत्री भी चल बसी। ऐसे में जीने का सहारा बचे इकलौते पुत्र और दूसरी पुत्री के सहारे जैसे-तैसे जीवन निकाल रही थी। लेकिन पति और बेटी की असामयिक मृत्यु के चलते पुत्र का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह घर छोड़कर चला गया।

करौलीSep 12, 2024 / 02:40 pm

Lokendra Sainger

पिता के बाद बहन की असामयिक मृत्यु के चलते एक युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह फिरोजाबाद से करौली की गलियों में घूमते मिलने पर काव्या संस्थान में उसकी देखरेख की जा रही थी। काफी प्रयासों और युवक की काउंसलिंग के बाद उसकी मां व बहन यहां आए जहां बिछड़े पुत्र को देखकर मां की आंखें छलक उठी, वहीं बहन भी भावुक हो गई।
बहन ने भाई को गले लगाया और राखी बांधकर तथा सभी का मीठा मुंह कराकर युवक को अपने साथ ले गए। फिरोजाबाद निवासी मीना ने बताया कि उनके पति की 9 माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई।
पिता के गम में कुछ समय बाद एक पुत्री भी चल बसी। ऐसे में जीने का सहारा बचे इकलौते पुत्र और दूसरी पुत्री के सहारे जैसे-तैसे जीवन निकाल रही थी। लेकिन पति और बेटी की असामयिक मृत्यु के चलते पुत्र का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह घर छोड़कर चला गया। मां व पुत्री युवक की तलाश में पुलिस और रिश्तेदारी से लेकर कई अनाथालयों में भटकती रहीं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कई जगह बाढ़ जैसे हालात, इन 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित; सवाईमाधोपुर में 4 लोग बहे

चिकित्सकों ने दी पैर काटने की सलाह

युवक फिरोजाबाद से करौली पहुंच गया और हिंडौन गेट के आसपास पैर में चोट लगे घूमता मिलने पर भाजपा नेता वीरेंद्र मित्तल ने इसकी सूचना काव्या शिक्षा एवं विकास सेवा संस्थान अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा को दी। चिकित्सकों को दिखाने पर उन्होंने युवक का पैर काटने की सलाह दी, लेकिन चिकित्सकीय प्रयासों के बाद बिना पैर कटे युवक स्वस्थ हो गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकॉर्ड, 12-13-14-15-16 सितंबर की रहेगी छुट्टी

हर बार बताया बदला हुआ नाम

संस्थान में लाने के बाद प्रत्येक दो माह में होने वाली काउंसलिंग में युवक हर 10 दिन में अपना नाम बदला हुआ बताता। मानसिक स्थिति सही होने पर युवक ने अपना नाम तथा घर का पता और मोबाइल नंबर बताया। इसके बाद संस्थान ने परिजनों को सूचना दी।
बेटे के गम में बदहवाश हुई मां ने जैसे ही संस्थान में बेटे को देखा तो उसे सीने से लिपटा लिया। वहीं बहन भी भावुक हो गई। भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया वहीं संयोग से मंगलवार को युवक का जन्मदिन होने पर संस्थान में केक काटा और संस्थान में मौजूद सभी लोगों का मुंह मीठा कराया।
मां और बहन ने काव्या संस्थान का आभार जताया और युवक को अपने साथ ले गए। इस मौके पर पुष्पेंद्र लवानिया सहित संस्थान में निवासरत कई महिला-पुरुष और संस्थान स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

Hindi News / Karauli / पिता के निधन से लगा सदमा, बेटे ने खोया मानसिक संतुलन; 9 महीने बाद मिला बेटा तो भावुक हुई मां, बहन ने बांधी राखी

ट्रेंडिंग वीडियो