17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि आवंटन के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली।

2 min read
Google source verification

image

Dinesh Kumar Sharma

Feb 18, 2017

कुडग़ांव. ऊंटगाड़ी चालकों के सहयोग से मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को ऊंटगाडिय़ों के साथ क्रशर वाली घाटी से करौली कलक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली। हालांकि गंगापुर मोड़ पर प्रशासन ने डॉ. मीणा से वार्ता की।

इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण के लिए जमीन का आवंटन कराने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। मीणा ने किसानों व मजदूरों की अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रैली का समापन हो गया।

कुडग़ांव की क्रशर वाली घाटी पर ऊंटगाड़ी चालकों ने सरकारी जमीन पर गत दिनों मंदिर का निर्माण शुरू कराया था, जिसे प्रशासन ने बंद करा दिया। इससे ऊंटगाड़ी संचालकों में रोष उभर गया और बैठक कर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को बुलाया गया। डॉ. मीणा ने उसी स्थान पर मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के घेराव की घोषणा कर दी।

इस पर डॉ. मीणा शुक्रवार दोपहर में लगभग 300 ऊंटगाडिय़ों के साथ करौली के लिए रवाना हुए। करौली से पहले ही गंगापुर सिटी मोड़ पर जिला परिषद के सीईओ दाताराम, सपोटरा के उपखण्ड अधिकारी राजपाल यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने डॉ. मीणा से बात की। जहां मीणा ने मंदिर निर्माण में अंडगा लगाने पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि ऊंटगाड़ी चालक मंदिर बनाना चाहते हैं। इसमें क्या परेशानी है। इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जिस जगह पर ऊंटगाड़ी चालक मंदिर का निर्माण कराना चाहते है, उस जमीन को आवंटित करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। इस पर रैली का समापन कर दिया। इससे पहले रास्ते में तीन अन्य स्थानों पर भी प्रशासन ने समझाइश के प्रयास किए। इस मौके पर दलित आदिवासी एकता संघ के तहसील अध्यक्ष रामसिंह बालौती, गिर्राज रूण्डी, लाखन सिंह कटकड़, हुकम चंद चौधरी मण्डावरा, गणपत डांगी, बजरंग जाट, काचरौदा सरपंच कमर सिंह मीना, हरि मोहन डीलर व अन्य उपस्थित थे।

पुलिस पर लूट और विद्युत निगम पर

मनमानी का आरोप

डॉ. मीणा ने प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि अवैध खनन बंद करने के नाम पर खनन विभाग तथा पुलिस अधिकारी अनियमितता बरतते हैं। जिससे निर्धन तबका त्रस्त है। मीणा ने आरोप लगाया कि ओवरलोड के नाम पर चालकों से वसूली की जाती है। उन्होंने विद्युत निगम के अभियंताओं पर मनमाने तरीके से बीसीआर भरने का आरोप लगाया, कहा कि बीसीआर के नाम पर किसानों से रुपए ऐंठे जा रहे हैं। मीणा ने नानपुर पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने जिला परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इससे पहले ऊंटगाड़ी रैली में शामिल डॉ. किरोड़ी मीणा का कुडग़ांव, महमदपुर, बीजलपुर, मांच अटा आदि गांवों में स्वागत किया गया। रैली में युवा डीजे पर बज रहे गीतों पर नाचते-गाते आगे बढ़े।