
दौसा. सिकंदरा-गुढ़ाचंद्रजी मार्ग पर करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी से दो किलोमीटर पहले कार आगे लेने को लेकर हुए विवाद में बुधवार रात को बाइक सवार युवक ने कार सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद कार सवार अन्य युवकों ने आरोपितों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपित मौके पर बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इसके बाद अन्य लोगों ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक श्यालावास निवासी लेखराज (25) पुत्र भीमसिंह गुर्जर है। वह शाम को अपने अन्य मित्र केमरी निवासी भूपेन्द्रसिंह गुर्जर, राजवीर गुर्जर, सैतानसिंह, शेरसिंह व संदेड़ा निवासी भीमसिंह के साथ कार में सिकंदरा की ओर आ रहा था। गुढ़ाचंद्रजी से दो किलोमीटर दूर आते ही बाइक को ओवरटेक करने पर बाइक सवार युवकों ने उनसे अभद्रता कर दी। इसके बाद उन्होंने कार रोककर विरोध किया तो बाइक सवार एक जने ने बार बोर की बंदूक से फायर कर दिया। इससे लेखराज के शरीर में जगह-जगह छर्रे लग गए और खून बहने लगा।
हत्या कर भाग छूटे
अन्य युवकों ने आरोपितों को पकडऩे का प्रयास किया तो वो बाइक छोड़कर फरार हो गए। कार सवार युवकों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी गुढ़ाचंद्रजी पुलिस को दी गई।
Published on:
26 Jan 2017 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
