8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पत्नी और दोस्त फिर पति का शव मिला

( Hariyana News ) पहले पत्नी लापता हो गई तो पति के ( Triple murder News ) दोस्त के साथ उसकी लाश मिली। इसके बाद पति ( Wife, husband and friend his death ) लापता हो गया तो उसकी भी लाश मिली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला अवैध संबंधों ( Extra martial affairs matter ) से जुड़ा बताया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पहले पत्नी और दोस्त फिर पति का शव मिला

पहले पत्नी और दोस्त फिर पति का शव मिला

करनाल(हरियणा): ( Hariyana News ) पहले पत्नी लापता हो गई तो पति के ( Triple murder News ) दोस्त के साथ उसकी लाश मिली। इसके बाद पति ( Wife, husband and friend his death ) लापता हो गया तो उसकी भी लाश मिली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला अवैध संबंधों ( Extra martial affairs matter ) से जुड़ा बताया गया है।

पत्नी के साथ मिला था दोस्त का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सहारनुपर के गांव बुढ़ा खेड़ा का रहने वाला इंसार के दोस्त इंतजार के साथ उसकी पत्नी का शव यमुना नहर से बरामद किया था। फातिमा करीब १२ दिनों से लापता थी। फातिमा के साथ ही उसके पति के दोस्त इंतजार का शव भी पुलिस ने बरामद किया। इंतजार का शव नग्न अवस्था में मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि डबकौली खुर्द के करीब यमुना नहर इंसार का शव मिला। उसके दोनों पैर कटे हुए थे। मृतक के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नाजायज संबंधों का मामला

मृतक इंसार के परिजनों का आरोप है कि नाजायज संबंधों के चलत इंसार की हत्या की गई है। इंसार का दोस्त इंतजार का उसके घर पिछले दो सालों से आता-जाता था। वह सात बच्चों का पिता था। जबकि इंसार के कोई बच्चा नहीं है। इंसार की पत्नी फातिमा का भी इंतजार के घर आना-जाना था। दोनों के अवैध संबंधों का आरोप है। पुलिस इन तीनों की मौत के मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।