
लॉक डाउन के दौरान मजदूर हो रहे परेशान
चंडीगढ़. हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन द्वारा जहां सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है वहीं इसका उलंघन करने के दुषपरिणाम भी अब सामने आने लगे हैं। शनिवार को फरीदाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद प्रदेश में जहां रोगियों की संख्या बढक़र बीस तक पहुंच गई है वहीं 248 ऐसे संदिग्धों की भी शिनाख्त की गई है जिनकी पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने के बाद तबीयत बिगड़ी और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार तक हरियाणा में कुल 11 हजार 656 ऐसे लोगों की शिनाख्त की गई है जो विदेशों से आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 11 हजार 904 विदेशी एवं स्थानीय लोगों को सर्विलांस पर रखा जा चुका है। 645 संदिग्धों को छुट्टी मिलने के बाद शनिवार को 11 हजार 259 को सर्विलांस पर रखा गया है। आज एक नए रोगी को अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद अब अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढक़र 185 तक पहुंच गई है। 430 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 126 की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं शनिवार तक छह संदिग्धों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। विभाग के अनुसार दस रोगियों के साथ गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव की संख्या जहां स्थिर बनी हुई है वहीं फरीदबाद में तीन, पानीपत में चार तथा पंचकूला,पलवन और सोनीपत में अब तक एक-एक कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आया है।
Published on:
28 Mar 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरनाल
हरियाणा
ट्रेंडिंग
