-स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन परिसर में की जांच
कटनी. प्रवासी मजदूरों की ट्रेनों के गंतव्य तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हैदराबाद से चली स्पेशल ट्रेने पहुंची कटनी स्टेशन पर। इस ट्रेन में तेलंगाना में फंसे मजदूर व अन्य लोग शामिल थे। इस ट्रेन में कटनी और आसपास के जिलों के करीब 1000 यात्री थे।
स्टेशन परिसर में ही सभी यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। फिर शारीरिक दूरी व अन्य एहतियातों का पालन कराते हुए डीएम ने सभी को बसों तक पहुंचाया, जहां से उनके घरों को रवाना किया गया। सभी यात्रियों के खान-पान का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया।
इन श्रमिकों को उनके गांव-घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 30 बसों का इंतजाम किया गया था। संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए नगर निगम प्रशासन भी सुबह से चौकन्ना रहा। आस-पास के पूरे इलाके को सेनेटाइज किया गया था।
इस ट्रेन में कटनी के अलावा दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, मंडला, डिहोरी के भी यात्री थे।
इस दौरान स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, जीआरपी प्रभारी डीपी चड़ार, कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा, माधवनगर थआना प्रभारी संजय दुबे, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार मुन्नवर खान आदि मौजूद रहे।