
Act of suspension on officer-employees without investigation
कटनी. मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संघ कटनी के अधिकारियों ने कलेक्टर शशि भूषण सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, एसडीएम बलवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि मानवीय सृष्टि कोरोना महामारी से भयभीत ही नहीं बल्कि जीवन और मृत्यु से लड़ रही है। शासन-प्रशासन द्वारा आमजन को इस लड़ाई में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 24 घंटे घर में बंद रहने के लिए कहा गया है। धारा 144 एवं अन्य नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई जारी है दूसरी ओर कोरोना महामारी में अपने परिवार के जीवन की परवाह ही नहीं करते हुए जीवन को निछावर करते राजस्व अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए आगे आते हैं। अधिकारियों को बिना जांच पड़ताल के निलंबित करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में निश्चित ही आपात सेवा में तैनात अधिकारी कर्मचारियों का शासन के इस दोहरे रवैया से मनोबल गिर रहा है। पदाधिकारियों ने डिंडोरी जिले में घटित घटना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में पहले मामले की जांच कराई जाए इसके बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई हो। वही रमेश कुमार संयुक्त कलेक्टर डिंडोरी को यथावत बहाली आदेश प्रसारित करने की मांग मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी संघ ने की है।
Published on:
14 Apr 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
