25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने कहा जीवन में आत्मविश्वास बढ़ाता है खेल, खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 4 संकुल केंद्रों बड़वारा, भुड़सा, नन्हवारा, भदौरा के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक खेलों में भाग लिया। प्राचार्य जुगलकिशोर चौरसिया के संयोजन और शिक्षिका रचना तिवारी के संचालन में खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 30, 2020

Annual sports organized in excellent school Badwara

Annual sports organized in excellent school Badwara

कटनी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 4 संकुल केंद्रों बड़वारा, भुड़सा, नन्हवारा, भदौरा के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक खेलों में भाग लिया। प्राचार्य जुगलकिशोर चौरसिया के संयोजन और शिक्षिका रचना तिवारी के संचालन में खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व विजेता-उप विजेता खिलाड़ी व टीम को विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने सम्मानित किया। विधायक ने खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक ने कहा कि छात्र जीवन में खेल बेहद आवश्यक है। खेल से आत्मविश्वास का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होने से रोग भी नहीं घेरते।

अजब-गजब: बच्चों की पढ़ाई छुड़वा नगर निगम में गलत फीडबैक देने के लिए परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया, देखें वीडियो

हुईं ये प्रतियोगिताएं
इस दौरान मिनी में कक्षा 8वीं तक, जूनियर में कक्षा 10वीं सीनियर में 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़ बालक-बालिका की हुई। गोला फेंक, तबा फेंक, खो-खो, कबड्डी, बालक सीनियर वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में, कबड्डी बालक-बालिका जूनियर-सीनियर वर्ग दोनों की हुई। खो-खो मिनी, जूनियर, सीनियर व बालक-बालिका कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई।

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान विधायक बसंत सिंह, सरपंच गया विश्वकर्मा, प्राचार्य जुगल चौरसिया, रचना विकास निगम, गोलू सिंह, रचना तिवारी, महेंंद्र गौतम, आकांक्षा स्वर्णकार, राजेश चौधरी, सोनेलाल विश्वकर्मा, वासुदेव झारिया, मोहन निगम, साबिर खान, ज्ञानेंद्र हल्दकार, अरविंद राजपूत, अंकिता निगम सहित कई संकुलों से आए शिक्षकों की उपस्थिति रही।