कटनी

विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी

3 min read
Oct 10, 2023
विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

कटनी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया है, चुनाव की घोषणा होते ही जिले में भी आचार संहिता लागू हो गई है। कटनी जिले की चार विधानसभाओं में चुनाव का बिगुल बजते ही कयासों पर विराम भी लग गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कायक्रमों के अनुसार कटनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शनिवार 21 अक्टूबर को होगा। निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही चुनाव लडऩे चाले उम्मीदवार से नामांकन प्राप्त करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। घोषणा होते ही पुलिस-प्रशासन एकदम चुनावी मोड में कमर कस तैयार हो गया है। फ्लैगमार्च, औचक जांच व बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उम्मीदवारों से नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय के अलग-अलग कक्षों में विधानसभावार नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव को लेकर खास-खास
- जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा, बड़वारा, बहारीबंद, और विजयराघवगढ़ के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है घोषणा।
- विधानसभा चुनाव के अधिसूचना 21 अक्टूबर को की जाएगी जारी, इसी दिन से किए जाएंगे नामांकन पत्र दाखिल।
- नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित, 31 अक्टूबर को होगी पत्रों की जांच।
- 2 नवम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार, नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची की जाएगी जारी।
- 2 नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे आवंटित, सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर को होगा मतदान।
- स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद।

यह निर्देश हुए जारी
जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। आदर्श आचार संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन के मामलों पर कार्रवाई करने विधानसभावार दलों का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार शासकीय सम्पत्तियों से 24 घंटे, सार्वजनिक स्थलों से 48 घंटे और निजी सम्पत्तियों से 72 घंटे के भीतर विरूपण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव से जुड़ी हर गतिविधियों पर नजर रखने, निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने फ्लाइंग स्क्वाड, वीडियो सर्विलांस एवं स्टैटिक सर्विलांस टीमों का भी गठन किया गया है।

यह है मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा चुनाव में जिले के 9 लाख 89 हजार 883 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी सरकार को चुनेंगे। इनमें 5 लाख 6 हजार 166 पुरूष और 4 लाख 83 हजार 688 महिला सहित 29 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के 42 हजार 177 मतदाता हैं, मतदान के लिए जिले में 1163 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर चुनाव होंगे।

यहां पर लोग कर सकेंगे शिकायत
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों, निर्वाचन सबंधी शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप को मोबाइल पर डाउन लोड किया जा सकेगा। एप पर शिकायत मिलते ही इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वाड को देगा। फ्लाइंग स्क्वाड फोटो अथवा वीडियो की लोकेशन के आधार पर स्थल पर सौ मिनट के भीतर पहुंचेगा और तुरंत कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट एप के माध्यम से ही जिला निर्वाचन कार्यालय को देगा।

बनाया एमसीएमसी कक्ष
राजनीतिक विज्ञापनों का अनुप्रमाणन और मॉनीटरिंग एमसीएमसी कक्ष में की जाएगी। इसी स्थापना कलेक्टे्रट में की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सोमवार को कक्ष क्रमांक 116 में कक्ष का फीता काट कर औपचारिक शुभारंभ किया।

वर्जन
विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव पूरी निष्पक्षता और पारादर्शिता से कराया जाएगा। राजनैतिक दलों को पूरी तरह से नियमों का पालन करते हुए विधानसभा चुनाव की गतिविधियां संचालित करने कहा गया है। धार्मिक स्थलों पर चुनाव प्रचार नहीं होगा। सभा, जुलूस के लिए संबंधित एसडीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी।
अवि प्रसाद, कलेक्टर।

Published on:
10 Oct 2023 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर