कटनी

ट्रैक्टर चढ़ाकर परिवार को जिंदा मारने का दुस्साहस, वायरल हुआ वीडियो

एक महिला गंभीर, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी के खिलाफ नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के कारीतलाई की घटना

2 min read
Jul 09, 2023
ट्रैक्टर चढ़ाकर परिवार को जिंदा मारने का दुस्साहस, वायरल हुआ वीडियो

कटनी. विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कारीतलाई में जमीन के हक को लेकर दो पक्षों में बड़ा विवाद सामने आया है। खेत मालिक के बेटे द्वारा परिवार के ही कुछ लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जिंदा मारने का दुस्साहस किया जा रहा है, जिसमें एक महिला के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई है, हालत गंभीर बनी हुई है। जिस पर पुलिस धक्का लगने की बात कहते हुए सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का 45 खसरा नंबर 1106 रकबा 1.92 हेक्टेयर उक्त जमीन राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा के नाम पर दर्ज है। शुक्रवार की सुबह राजेंद्र का पुत्र हरिओम विश्वकर्मा खेत में टै्रक्टर से जुताई कर रहा था, साथ में अपनी मां को भी बैटाए हुए था। इस दौरान अजय गुप्ता, मथुरा विश्वकर्मा, मगनू विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, मगनू की पत्नी मीरा बाई पहुंची और जुताई करने के लिए मना किया। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ गया।

घुमाकर लाया ट्रैक्टर और महिला पर चढ़ाया
घटना में जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि आरोपी हरिओम विश्वकर्मा जमीन की जुताई करने से मना करने पर आग बबूला हो गया। ट्रैक्टर को पहले आगे की ओर ले जाता है और फिर वापस घुमाकर लाता है और सीधे विवाद कर रहे लोगों पर चढ़ाने का प्रयास करता है। इसमें मीरा बाई पति मगनू को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 1992 से जमीन का विवाद चल रहा है, राजस्व विभाग इस मामले को नहीं निपटा रहा है, जिसके कारण यह स्थिति बनी है।

बेटे ने बताई आपबीती
घायल महिला के बेटे विजय विश्वकर्मा ने बताया कि पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। खेत का खसरा नंबर भी बदला हुआ है। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। जब उसे कहा गया कि विवाद है अभी खेत मत जोतो, बैठकर बात कर लेते हैं, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने कहा कि हम नहीं मानेंगे, आज किसी न किसी को मारकर रहेंगे। नहीं माना और सभी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जिंदा मारने का प्रयास करने लगा। इस दौरान मां के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। वारदात में मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। मरणासन्न स्थिति में है। सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ से जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उपचार जारी है। मां की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी को बचाने में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में घायल महिला के परिजनों का आरोप है कि विजयराघवगढ़ पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी है। सीधे तौर पर ट्रैक्टर चाले हरिओम विश्वकर्मा वाहन चढ़ाकर मार रहा है, पुलिस कह रही है कि भागते समय धक्का लगा है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल का कहना है कि भूमि स्वामी के पुत्र ट्रैक्टर चालक को लोग मारने के लिए घेरे हुए थे। वह जान बचाकर भागने के साइड से ट्रैक्टर का धक्का लग गई है। इस पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया है।

वर्जन
दोनों पक्षों का जमीनी विवाद है। मामले की जांच जारी है। ट्रैक्टर का धक्का लगने से महिला घायल हुई है। शिकायत पर एफआइआर दर्ज हुई है। एक्सरे रिपोर्ट आदि आने पर आगे की धाराएं बढ़ाईं जाएंगी।
अभिजीत रंजन, एसपी।

Published on:
09 Jul 2023 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर