कटनी. जिला अस्पताल में शनिवार को बेपरवाही ही एक अलग की वानगी दिखी। वानगी ऐसी की जिसने देखा हतप्रभ रह गया। जिला अस्पताल में उपचार के लिए आम आदमी प्रतिदिन ठोकरें तो खाते ही हैं, लेकिन जब विधायक को परेशानी का सामना करना पड़ जाए तो फिर किसे दोष दिया जाए। दरअसरल बड़वारा विधायक बसंत सिंह क्षेत्र की एक महिला को उपचार कराने के लिए लेकर पहुंचे, जिसमें उन्हें ओपीडी में चिकित्सक ही नहीं मिले। कई बार फोन करने के बाद उपचार शुरू हो पाया। जानकारी के अनुसार बड़वारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के घर में ग्राम सरई निवासी शकुंतला बाई पति स्व हिमांचल सिंह गंभीर हालत में पहुंची। उसने बीमारी बताई और पीड़ा के कारण आंसू गिर आए। विधायक ने सह्दयता दिखाते हुए तत्काल अपनी कार में बैठाया और शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे।
फोन के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान
विधायक महिला को लेकर सिविल सर्जन के दफ्तर में गए, लेकिन वह बंद था। इसके बाद वे उसे सर्जन डॉ. आरबी सिंह की ओपीडी में लेकर गए। ओपीडी में चिकित्सक नहीं मिले। अंगरक्षक ने डॉ. आरबी सिंह से बात की, तो उन्होंने कुछ समय बाद आने को कहा। महिला को तकलीफ ज्यादा थी तो विधायक ने सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा से बात की। डॉ. शर्मा ने तकलीफ पूछी तो विधायक ने महिला से समस्या जानी और बताया। इस पर सीएस ने ट्रामा सेंटर की 29 नंबर ओपीडी में दिखाने को कहा, शकुंतला को लेकर विधायक 29 नंबर ओपीडी में पहुंचे तो यहां भी कोई नहीं मिला। इस पर विधायक नाराज हुए। जब नर्सिंग स्टॉफ से महिला चिकित्सकों के न रहने का कारण पूछा तो किसी ने कहा कि लंच पर हैं तो किसी ने कहा वार्ड में। काफी देर बाद डॉ. सुनीता सिंह पहुंची, तबजाकर काफी देर बाद उपचार शुरू हो पाया।
इस जिले में बनकर तैयार हुईं शानदार गौशालाएं, बनी हैं दार्शनिक, शीघ्र शुरू होगा संचालन
इनका कहना है
जिला अस्पताल में गंभीर महिला को उपचार के लिए लेकर पहुंचा था। ओपीडी से लेकर फोन करने के बाद भी चिकित्सक समय पर नहीं मिले। मरीजों के साथ यह बेपरवाही अच्छी नहीं हैं।
विजयराघवेंद्र सिंह, विधायक बड़वारा।
दर्जनों महिलाओं के साथ ऑपरेशन में बरती गई गंभीर लापरवाही, परिजन भी हुए हताश-निराश, देखें वीडियो
विधायक ने महिला के उपचार संंबंधी जानकारी दी थी। 29 नवंबर में उपचार शुरू कराया गया है। वहां पर चिकित्सक क्यों नहीं थीं इसका पता लगाया जाएगा। मरीजों को परेशानी न हो यह ध्यान रखेंगे।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन।