कटनी

पांच साल से बंद पड़ी चाका लाइन हुई चालू, गांव और लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया को होगा लाभ

2016 में तकनीकी खामियों के कारण इस लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई.  

less than 1 minute read
Sep 24, 2021
सबस्टेशन मझगवां

कटनी. चाका और आसपास गांव के साथ ही लमतरा इंडस्ट्रियल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। इस क्षेत्र में अब बिजली उपभोक्ताओ को पूरी क्षमता से बिजली आपूर्ति का लाभ होगा। बतादें कि 2015 में गोदरेज कंपनी द्वारा 220 केवी सबस्टेशन मझगवां से चाका 33 केवी फीडर 33/11 केवी चाका सब स्टेशन तक लाइन खींची गई थी। 2016 में तकनीकी खामियों के कारण इस लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई।

जानकर ताज्जुब होगा कि इस लाइन में एक या दो साल नहीं पूरे पांच साल तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बीते कुछ महीने के दौरान शहर संभाग के मेंटेनेंस टीम एवं कार्यपालन अभियन्ता शहर संभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद इस लाइन में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें तेज की गई।

शहर डीइ सुभाष नागेश्वर ने बताया कि 23 सितंबर को 33 केवी लाइन चाका को सफलतापूर्वक चार्ज किया गया। वर्तमान में लाइन नो लोड पर चार्ज है। जल्दी लाइन पर लोड लिया जाएगा। इससे 33/11 केवी सबस्टेशन चाका से आने वाले सभी उपभोक्ताओं को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

Published on:
24 Sept 2021 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर