जानकारी के अनुसार आजाद चौक निवासी देवेन्द्र पिता राजकुमार साहू व सुम्मी पिता संजय सोनी कार क्रमांक एमपी 21 सीए 3712 से किसी काम से बरगवां की ओर गए थे। देर शाम 9.30 बजे के लगभग वे जब वे घर लौट रहे थे तभी भाजपा कार्यालय के पास उनकी भिड़ंत क्रेन क्रमांक एमपी 21 डीए 0171 से हो गई। दुर्घटना में दोनों को चोट आईं। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी एम्बुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।