24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लब के स्थापना दिवस पर महिलाओं ने इस तरह से मनाया उत्सव….

डांस, गेम्स के बीच काटा केक, सुदर्शना क्लब सदस्यों ने किया कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 15, 2019

Celebration on the foundation day of Sudarshana Club

प्रस्तुति देतीं क्लब सदस्य।

कटनी. डांस, गेम्स व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच केक काटते हुए सुदर्शना क्लब की सदस्यों ने स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। दुबे कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक मंडल ने पूजा अर्चना के साथ की और 25 दीप जलाकर प्रार्थना की गई। क्लब सदस्यों ने मां सरस्वती के पूजन, स्वागत नृत्य के बाद सुदर्शना प्रार्थना की और उसके बाद गायत्री मंत्र का जाप किया। दूसरे चरण में गीतों के बीच संरक्षक मंडल व सदस्यों ने केक काटा। साथ ही नए सदस्यों का परिचय दिया गया और उसके बाद सदस्यों ने गीत, डांस के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच देकर तालियां बटोरीं।

VIDEO: 6100 किमी. साइकिल चलाने वाले युवा के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम, दिया गजब का संदेश..

लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
क्लब सदस्यों के बीच सुदर्शना की स्थापना से लेकर अभी तक के कार्यों के आधार पर लेखन प्रतियोगिता हुई और उसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में हीरामणि बरसैंया, किरण मोर, मंजुला दिखित मौजूद थीं। क्लब अध्यक्ष मीरा भार्गव ने भी क्लब की स्थापना के उद्देश्य से लेकर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
गेम्स में जीते पुरस्कार
अंताक्षरी व गेम्स में भी महिलाओं ने सहभागिता की और पुरस्कार जीते। पुरस्कार वितरण के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रुबी बरसैंया व शशि दुबे ने किया। इस दौरान आयोजक मंडल की प्रभा बरसैंया, आशा कोहली, मनोरमा पाठक, कमला अग्रवाल, सुशीला शर्मा, दुर्गा बरसैंया, रश्मि कनकने सहित अन्य जन मौजूद थे।