
Corruption in kiosk center Badwara
कटनी /बड़वारा. नगर में संचालित एसबीआइ का कियोस्क बंद हो जाने से क्षेत्र के सैकड़ों लोग परेशान हैं। ग्राहक प्रतिदिन मजदूरी, पेंशन व अपने खाते से रकम निकालने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ताला लटका होने से निराश होकर लौट जा रहे हैं। कियोस्क चालू कराने व ग्राहकों को रुपये दिलाने जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से कियोस्क सेंटर बंद है। बताया जा रहा है कि यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी के चलते सेंटर बंद है। एसबीआइ बड़वारा कियोस्क त्रयंबकेश्वर मिश्रा के नाम से पंजीकृत है। पिछले कई माह से यह विवादों से घिरा हुआ है। ग्राहकों का कहना है कि यह पर तैनात कर्मचारी प्रेमनारायण कुशवाहा, नीलेश सिंह रघुवंशी इमलिया व गोलू सेन काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रेमनारायण सहित एक अन्य कर्मचारी के फिंगर से कई दिनों तक राशि निकली है। इसमें लल्लराम यादव सहित कई ग्राहकों का रुपये उनके द्वारा निकाले जाने के बगैर ही निकल गया है। ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत बड़वारा थाने में की तो मामले की जांच शुरू हुई। बताया जा रहा है कि यह गड़बड़ी अगस्त माह में की गई है।
दो साल से गोलू सेन देख रहा कार्य
बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से गोलू सेन काम को देख रहा है। गोलू विलायतकला सेंटर भी देख रहा था। गोलू के विलायतकला जाने पर प्रेमनारायण व नीलेश द्वारा रुपये देने का काम किया जा रहा था। बताया जा रहा कि कियोस्क में ग्राहकों के लगभग पांच लाख रुपये इधर से उधर हो गए हैं। ग्राहक परेशान हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। शिकायत के बाद बड़वारा पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
इनका कहना है
मैं दो साल पहले कियोस्क में काम करता था। अब छोड़ दिया हूं। वहां जाता भी नहीं। रुपये कैसे ग्राहकों के खाते से निकल गए यह मुझे नहीं पता। कियोस्क संचालक त्रयंबकेश्वर मिश्रा ही बता पाएंगे।
प्रेमनारायण कुशवाहा, पूर्व कियोस्क कर्मचारी।
कियोस्क सेंटर के ग्राहकों ने कर्मचारी द्वारा रुपये न दिए जाने की शिकायत की गई थी। इसमें तीन कर्मचारियों को पूछताछ लिए बुलाया गया था। मामले की जांच की जा रही है।
हरबचन सिंह, थाना प्रभारी बड़वारा।
--
कियोस्क सेंटर संचालक व कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। शिकायत मिलने पर उसे बंद कर दिया गया है। ग्राहकों को दूसरे सेंटरों में डायवर्ट किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।
नीरज श्रीवास्तव, बैंक मैनेजर, एसबीआइ विलायतकलां।
Published on:
14 Dec 2019 12:34 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
