कटनी

इ-रिक्शा चालकों को रास नहीं आ रहा रूट सिस्टम, 100 वाहन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखी अपनी बात, एसपी ने कहा कि नियमों का पालन कराना हमारा काम

2 min read
Jul 27, 2023
इ-रिक्शा चालकों को रास नहीं आ रहा रूट सिस्टम, 100 वाहन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

कटनी. शहर में तीन सैकड़ा से अधिक इ-रिक्शा वाहन चल रहे हैं। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा ऑटो व इ-रिक्शा चालकों की विगत दिवस बैठक लेकर रूट निर्धारण करने की बात कही गई है। यातायात समस्या निदान के लिए यातायात पुलिस का यह निर्णय इ-रिक्शा चालकों को रास नहीं आ रहा है। निणर्य से बिफरे एक सैकड़ा से अधिक इ-रिक्शा चालक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर अवि प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई। इ-रिक्शा चालकों ने दो टूक कहा कि रूट प्रणाली से उनके रोजगार पर संकट उत्पन्न हो जाएगा।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि यातायात थाना झिंझरी में विगत दिवस बैठक बुलाई गई थी। जिसमें रूट संबंधी पत्र दिया गया था। रेलवे स्टेशन में विभिन्न दिशाओं की सवारी आती है, इससे रूट सिस्टम से भारी समस्या होगी। रोजगार के संकट का सामना करना पड़ेगा। जीवन जीर्ण-शीर्ण हो जाएगा। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय को लगता है कि इ-रिक्शा के कारण स्टेशन चौराहा से सिटी कोतवाली तक जाम लगता है। ऐसी स्थिति में वन-वे किया जा सकता है। इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। बताया कि इ-रिक्शा बुकिंग द्वारा सवारी प्राप्त करते हैं। कोई भी ऑनलाइन सिस्टम यातायात प्रभारी द्वारा तैयार नहीं किया गया। इ-रिक्शा की बुकिंग अलग-अलग कलर के वाहनों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्राप्त हो सके। इस तरह मनमाने ढंग से उक्त निर्णय से आम जनता सहित इ-रिक्शा चालकों को परेशानी होगी।
इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि न्यायालय द्वारा भी इ-रिक्शा प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं बढ़ाने निर्देश हैं। इनके चलने से न तो ध्वनि प्रदूषण हो रहा और ना ही वायु प्रदूषण। लेकिन शहर में ऐसी मनमानी से परेशानी और बढ़ेगी।

बच्चों की बढ़ जाएगी परेशानी
इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि उनके द्वारा गली मोहल्लो से होकर विभिन्न स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को पहुंचाने का कार्य किया जाता है। ऐसे में रूट सिस्टम से नौनिहालों की परेशानी बढ़ जाएगी। कलेक्टर अवि प्रसाद से अध्यक्ष अमित खटीक, कमलेश, जग्गी, गुरु अहिरवार, गजेंद्र आदि ने मांग रखी कि रूट सिस्टम लागू ना किया जाए। वे यातायात नियमों के तहत ही वाहन चलाएंगे।

एक दिन कार्रवाई, दूसरे दिन से फिर व्यवस्था अराजक
शहर में तीन दिन पहले कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। मनमाने तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई हुई थी। कार्रवाई बंद होने से फिर व्यवस्था बेपटरी हो गई। सबसे ज्यादा मनमानी मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर हो रही है। ऑटो चालक नियमों का पालन करके राजी नहीं हैं। शहर में अस्थाई अतिक्रमण, मनमानी पार्किंग से समस्या निर्मित हो रही है। नगर निगम यातायात व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

वर्जन
शहर में ऑटो, इ-रिक्शा सहित कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से संबंधित वाहन का रूट निर्धारण करना परिवहन व नगर निगम का काम है। हमें नियमों का पालन कराना है। शहर में यातायात की व्यवस्था सुचारू रहे, यह देखा जाएगा। इ-रिक्शा चालकों को अनावश्क परेशान नहीं करना है, लेकिन सत्यापन व नियमों का पालन करना होगा। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
अभिजीत रंजन, एसपी।

Published on:
27 Jul 2023 10:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर