30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: CM कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया

विजयराघवगढ़ में हुए विवाह में वधुओं ने लगाया आरोप, बड़वारा में गुणवत्ताहीन सामग्री देने की बात आई सामनेजिला पंचायत सीइओ ने कही जांच कराने की बात

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 19, 2023

Video: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया

Video: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़झाला: वधुओं को दिए गए नकली मंगलसूत्र, पायल व बिछिया

कटनी. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विजयराघवगढ़ जनपद में आयोजित समारोह में बेटियों को दिए जाने वाले उपहार में मिलावट कर दी गई है। विवाह के दौरान वधुओं को मिले जेवर जब उन्होंने देखे तो वे हतप्रभ रह गईं। वधुओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें चांदी के जेवर दिए जाने थे, लेकिन उन्हें गिलट के गहने थमा दिए गए हैं। वधुओं ने विवाह के दौरान ही नकली जेवर दिए जाने के खिलाफ अवाज उठाई, लेकिन अफसरों ने चुपचाप विवाह समारोह संपन्न करा लिया। विवाह समारोह के छह दिन बाद शनिवार को सोशल मीडिया में वधुओं के सुहाग की निशानी में हुए गड़बड़झाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद हड़कंप मंच गया है। जिले के आला अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत द्वारा 13 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 जोड़ों का पंजीयन होने के बाद 46 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया है। वहीं कैमोर में 10 जोड़ों का विवाह हुआ है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई नवदम्पत्तियों ने नकली जेवर मिलने का आरोप लगाया है। वधुओं ने कहा कि यह बेटियों के सुहाग की के गहने होते हैं, जिनको योजना के तहत सरकार द्वारा दिए गए हैं। उनके भाई सीएम शिवराज सिंह चौहान हाथ पीले करने के लिए बड़ी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, उसमें अफसरों की मिलीभगत से खेल कर दिया गया है। वधु बंजारी निवासी माया कुमारी ने कहा कि गिलट के जेवर दिए गए हैं, उसमें चांदी का पानी चढ़ा दिया गया है। दो-तीन सामग्री ठीक है, शेष गुणवत्ताहीन है।

घटिया सामग्री देने का आरोप
बड़वारा जनपद के एक्सीलेंस खेल मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वृहद विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 71 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सरकार की सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने पहुंचे भारी तादात में लोग पहुंचे थे। वहीं आयोजन को लेकर अव्यवस्था हावी रही। आयोजन में वितरण की जा रही सामग्री गुणवत्ताहीन देने का आरोप लगाया है। जेवर व गृहस्थी की सामग्री गुणवत्ताहीन वर-वधु व परिजनों ने देना बताया है। इस संबंध में लोगों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मामले की जांच कराते हुए दोषियो ंपर कड़ी कार्रवाई करने मांग की है।

यह दिए गए थे जेवर
पायल- 70 ग्राम
बिछिया-10 ग्राम
माथा टीका बेंदा-10 ग्राम
-मंगलसूत्र- 50 ग्राम

उज्जैन के ठेकेदार ने की है सप्लाई
जिले में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत जेवर की सप्लाई उज्जैन के कारोबारी ने की है। जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर हुए थे और फिर ठेकेदार ने जेवर सप्लाई किए हैं। महालक्ष्मी पात्र भंडार उज्जैन के द्वारा जेवर की सप्लाई वधुओं के लिए की गई है। इसके लिए बकायदा सरकार से 7344 रुपए का भुगतान प्राप्त किया जा रहा है। ठेकेदार को चांदी के जेवर सप्लाई करने थे, लेकिन वधुओं का आरोप है कि गिलट के जेवर दिए गए हैं।

यह सामग्री दी गई है भेंट
- 11933 रुपए की इलेक्ट्रानिक सामग्री
- 12578 रुपए की आलमारी व फनीर्चर
- 7344 रुपए के आभूषण।
- 2269 रुपए के वस्त्र एवं श्रंगार सामग्री
- 3876 रुपए बर्तन सामगी

वर्जन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में चांदी के जेवर के स्थान पर गिलट के जेवर दिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शिशिर गेमावत, जिला पंचायत सीइओ।

Story Loader