MP News: मध्यप्रदेश के कटनी बाईपास में हाइवे पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जबलपुर के कटंगी निवासी रामरतन गर्ग चारपाहिया वाहन से अपनी मां की अस्थि विसर्जन करने परिवार सहित प्रयागराज गए थे। वापसी में बाईपास मार्ग पर उतरे तो 3 अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट की वरदात को अंजाम दिया और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रात दो बजे अज्ञात आरोपियों पर एफआरआर दर्ज की है।