
Farmer started cultivation of aloe vera and lemon in a wasteland
कटनी. खेती-किसानी की ओर अब युवाओं का भी खूब मन लग रहा है। कोई हजारों रुपये की नौकरी छोड़कर तो कोई पहले से ही खेती में हाथ आजमा रहा है। कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड के ग्राम मुरावल निवासी युवा इंजीनियर प्रशांत सोनी ने अपनी पैतृक जमीन में एलोविरा के औषधि पौधों के साथ नींबू की फसल तैयार कर किसानी से तीन गुना आय बढ़ाने पर जुटे हैं। ग्राम पंचायत घोघरा के ग्राम मुरावल में प्रशांत सोनी की ककड़ीली और पथरीली लगभग 8 एकड़ पैतृक जमीन है। टाउनशिप कन्स्ट्रक्शन में सिविल इंजीनियर प्रशान्त ने अपने पेशे के साथ पैतृक जमीन में औषधि पौधों की खेती कर कृषि को आमदनी का जरिया बनाया है। उन्होंने तीन एकड़ में गतवर्ष एलोविरा के पौधो लगाये और तीन एकड़ में नींबू के पौधे। अब उनकी एलोविरा की औषधि फसल विक्रय के लिये तैयार है।
खेत में अपनाई है तकनीक
प्रशांत सोनी बताते हैं कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्होंनें ककड़ीली पथरीली जमीन में सिंचाई के लिये बोर कराकर स्प्रिंकलर सेट भी लगाये हैं। लगभग 20 से 25 दिन बाद उनके एलोविरा के 38 हजार पौधों से 72 टन एलोविरा उत्पादन मिलने की संभावना है। लखनऊ की एक आयुर्वेद औषधि निर्माता कम्पनी से 6 से 10 रुपये किलो एलोविरा बेचने की बात भी हो गई है। प्रशांत ने औषधि पौधों और नींबू के पौधों की सुरक्षा के लिये खेत में फेंसिंग भी करवा ली है। पिछले साल ही एलोविरा के पौधों के साथ अतिरिक्त आमदनी के लिये 3 एकड़ क्षेत्र में में 1100 नींबू के पौधे भी लगाये हैं। जो इस साल या अगले साल फल देने लगेंगे। प्रशांत का कहना है कि उद्यानिकी हो या कृषि अन्तर्वती फसलों की खेती करने से कृषि आमदनी तो बढ़ती ही है, इससे खेती किसानी के कार्य में जोखिम की संभावना भी कम हो जाती है। उद्यानिकी विभाग की मदद से खेती में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
किसान न हों गुमराह
उद्यानिकी विभाग ने किसानों के लिए सूचना जारी की है। जिला उद्यानिकी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में कुछ कंपनियों किसानों को ठगने का काम कर रहीं हैं। किसानों को अधिक आमदनी का फायदा बताकर फलों के पौधे, बीज, उर्वरक सहित अन्य सामग्री बेच रहे हैं। एग्रो कंपनियों के कर्मचारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं। बगैर किसी पंजीयन और अनुमति के अमानक खाद, बीज आदि बेंच रहे हैं।
Published on:
10 Jul 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
