कटनी

भीषण आग से मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो

भीषण आग का तांडव देखकर हर कोई हैरान है, आग की लपटें और धुआं जमकर निकलने के कारण आसपास के रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, फायर बिग्रेड की टीम और एक्सपर्ट लगातार आग को काबु करने के प्रयास में लगे हैं।

2 min read
May 12, 2023

कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया, देखते ही देखते आग ने वो तांडव मचाया कि लोग जान बचाकर भागते नजर आए, आसपास स्थित फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी बाहर निकल आए ताकि कहीं आग की चपेट में दूसरी फैक्ट्रियां भी आए तो कम से कम किसी की जान को नुकसान नहीं हो।

जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बरगवां क्षेत्र में स्थित इस गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है, आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभवता आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है, आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा और पक्का सभी तरह का माल जलकर खाक हो गया है, फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन वह भी करोड़ों में होने की संभावना है क्योंकि आग देखकर ही नुकसान का पता चल रहा है।

भीषण आग की जानकारी मिलते ही मौके पर दो फायर फाइटर और एक्सपर्ट पहुंचे हैं, ताकि आग पर नियंत्रण किया जा सके, फैक्ट्री में लगी आग के कारण फायर सेफ्टी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। फिलहाल हर कोई आग बुझाने की कोशिश में लगा है, क्योंकि वैसे ही गर्मी का कहर बरस रहा है, ऐसे में आग के कारण जलती फैक्ट्री के आसपास तक जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। आग की लपटें दूर दूर तक नजर आ रही है। ऐसे में कोई इस हादसे के फोटो ले रहा है तो कोई वीडियो बना रहा है।

माधव नगर थाना क्षेत्र के बरगवां में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फैक्ट्री मालिक को भी बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि यह फैक्ट्री गुरुनानक प्लास्टिक फर्म के नाम पर रजिस्टर्ड है। सुबह अचानक फैक्ट्री खुलने से पहले ही धुआं निकलने लगा था। आग किन कारणों से लगी है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अब फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फैक्ट्री बंद थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सीएसपी विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है फैक्ट्री बंद थी जिसके चलते कोई भी मजदूर हताहत नहीं हुआ है।

Published on:
12 May 2023 09:55 am
Also Read
View All

अगली खबर