
Forest Department, Dabish, Wood, Toll, Vehicle, Traders, Katni News
कटनी। जिला व शहर में अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन व फर्नीचर का कारोबार चरम पर है। एक बार फिर टॉल कारोबारी का अवैध कारोबार उजागर हुआ है। अवैध तरीके से रात में लकड़ी परिवहन किए जाने का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर शहर के उपनगरीय क्षेत्र अमीरगंज स्थित एक टाल में देररात वन विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध लकड़ी से भरे वाहन को पकड़ा है। इस मामले में वन विभाग ने वाहन मालिक व लकड़ी परिवहन करने वालों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है। इस मामले में टाल संचालक को बचाने का खेल भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वन विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माधवनगर निवासी आशीष पिता श्रीचंद मनवानी के अमीरगंज स्थित आरएस टिंबर टाल में अवैध लकड़ी पहुंची है। सूचना मिलते ही जांच के लिए टीम पहुंची। रात डेढ़ बजे के लगभग वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी से भरे वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2313 को पकड़कर चालक व उसमें मौजूद युवक से पूछताछ की। इस संबंध में वाहन चालक लकड़ी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। लकड़ी अवैध पाए जाने पर वाहन को जब्त करते हुए टीम साथ में लेकर चली गई।
लकड़ी कहां से आई नहीं लग पाया पता
कार्रवाई के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी यह नहीं पता लगा पाए हैं कि आखिरकार यह लकड़ी कहां से आई है। चालक ने सिर्फ यही बताया है कि वह खिरहनी क्षेत्र से लकड़ी लेकर आया है। लकड़ी अमीरगंज टाल में लेकर आया था, तभी जब्त कर लिया गया है। सुबह से सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा रही कि वन विभाग के अधिकारी टाल कारोबारी को बचाने में जुटे हुए हैं। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टाल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में कार्रवाई चल रही है। अवैध तरीके से लकड़ी का परिवहन पाए जाने पर वाहन मालिक व परिवहन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरएस टिम्बर टाल से लकड़ी मिलने की भी बात सामने आई है। इस तथ्य की भी जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- एलएन चौधरी, रेंजर कटनी
Published on:
20 Nov 2022 05:39 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
