
crime: थानाधिकारी के आवास से 200 मीटर दूरी पर हुई वारदात
कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र के साईपुरम कॉलोनी निवासी एक महिला से मोबाइल पर धोखे से ओटीपी नंबर लेकर एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये खाते से पार कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार साईपुरम कॉलोनी निवासी सहरू निशा पति अमजद खान को मोबाइल से किसी दिवाकर मेहता नामक व्यक्ति ने फोन किया और जांच के नाम पर ओटीपी नंबर मांगा। महिला ने नंबर दे दिया और कुछ देर बाद उनके खाते से 49 हजार 999 रुपये कट गए। जिसकी शिकायत महिला ने दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सोने की गिन्नी देने के बहाने की धोखाधड़ी
कटनी. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी पेट्रोल पंप के पास महराष्ट्र के भंडारा निवासी एक व्यक्ति को सोने की गिन्नी दिलाने के बहाने कुछ युवकों ने बुलाया और आठ लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआइ रश्मि सोनकर ने बताया कि अजय गंगाधर पिता गंगाधर ढगे निवासी भंडारा महाराष्ट्र को कुछ युवकों ने खुदाई में मिली सोने की गिन्नी देने के बहाने बुलाया। जब वे पहुंचे तो एक युवक उन्हें तेवरी पेट्रोल पम्प के आगे ले गया और वहां उनसे आठ लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। धोखाधड़ी होने पर पीडि़त ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
18 Jan 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
