24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिस्तरा में आंत्रशोथ का प्रकोप, एक की मौत, छह से अधिक चपेट में

चार की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में उपचार जारी, गांव में स्वास्थ्य विभाग ने बनाया अस्थाई कैंप

2 min read
Google source verification
Gastroenteritis, Death, Outbreak, District Hospital, Health Department, Katni News

Gastroenteritis, Death, Outbreak, District Hospital, Health Department, Katni News

कटनी। कन्हवारा स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम बिस्तरा में शनिवार को ग्रामीण आत्रंशोथ की चपेट में आ गए। उल्टी-दस्त से एक के बाद एक बीमार होते गए और लगभग एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आ गए। आंत्रशोथ से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि चार ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक से होना पाया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब ग्राम पंचायत सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी कि गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया है। राजकुमार विश्वकर्मा (54) निवासी बिस्तरा की उल्टी दस्त होने, पेट और पीठ दर्द की परेशानी के बाद सुबह 7-8 बजे के बीच अचानक मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हवारा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है।
ये आए हैं चपेट में- आंत्रशोथ की चपेट में आठ ग्रामीण आए हैं। इसमें शशि सेन (42), रामकली सेन (70), शीला पटेल (64), रेखा पटेल (46), अनुराग पटेल (09), कालूराम पटेल (60), रंजीत विश्वकर्मा (52), ज्योति पटेल (10) आंत्रशोथ की पटेल में हैं। गांव में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्टी-दस्त के 8 मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उपचार जारी है। चार लोगों सहित अन्य ग्रामीणों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा हैंडपंपों के पानी का उपयोग पीने और खानपान के लिए किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया उल्टी-दस्त की शिकायत दूषित खान-पान के कारण होना पाया गया है, जिस के संबंध में ग्रामीणों को उबालकर पानी पीने व अन्य स्वास्थ्य उपायों को अपनाने कहा गया है। गांव में आंत्रशोथ की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल भी बिस्तरा पहुंचे। विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए।

पानी का लिया गया है सेम्पल
आंत्रशोथ की खबर के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम बीएमओ डॉ. राज सिंह के नेतृत्व में सक्रिय हुई और गांव में आवश्यक इंतजाम कराना शुरू हुए। गांव में अस्थाई कैंप लगाकर उपचार शुरू किया गया। जिस बोरिंग का पानी पीने से एकसाथ लोगों को समस्या हुई है उसकी जांच कराई जा रही है। पानी का सेम्पल लेकर लैब भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बोरिंग में बारिश का खराब पानी जाने व वॉटर लेवल के कारण समस्या हुई है, जिसकी जांच हो रही है। गांव में दवा का छिड़काव भी कराया गया है।

बिस्तरा गांव में आंत्रशोथ का मामला सामने आया है। एक मरीज की मौत हो गई है, 8 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए हैं। चार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। गांव में अस्थाई कैंप लगातार उपचार किया गया है। ग्रामीणों को आवश्यक उपाय अपनाने जागरुक किया गया है।
- डॉ. प्रदीप मुडिय़ा, सीएमएचओ