24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

खाकी को आरक्षक ने किया दागदार: शहडोल का आरक्षक भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार, वीडियो में सुनें क्या कहा…

जीआरपी कटनी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से गांजा की तस्करी करने वाले शहडोल जीआरपी के आरक्षक को साउथ-कटनी रेलवे स्टेशन से दबोचा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर सरगना का पता लगाने तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 04, 2019

कटनी. जीआरपी कटनी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से गांजा की तस्करी करने वाले शहडोल जीआरपी के आरक्षक को साउथ-कटनी रेलवे स्टेशन से दबोचा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर सरगना का पता लगाने तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी कटनी डीपी चड़ार को 2 दिसंबर की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि साउथ-कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो जबलपुर छोर पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने मंकी कैप लगाए बैठा है। वह थैलों में बड़ी मात्रा में गांजा रखे है। सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताए हुलिया अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी दिगपाल सिंह (53) निवासी ग्राम पुरैनी थाना कोलगवां जिला सतना मध्यप्रदेश हाल आरक्षक 458 थाना जीआरपी शहडोल के कब्जे से 43 किलो 500 ग्राम कीमती 4 लाख 35000 का गांजा जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरक्षक के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्यवाही में जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार, सहायक उप निरीक्षक केके चौबे, सहायक उपनिरीक्षक एचएन त्रिवेदी, आरक्षक सत्येंद्र सिंह, शिवेंद्र, परशुराम यादव, संगीत इवने, मनीष कुमार की भूमिका रही।

 

घालमेल पर नजर: सोमवार को मलबा खपाने नहीं चल पाया कंपनी का खेल, 10 टन कम निकला कचरा, देखें वीडियो

 

खास-खास:
– आरोपी आरक्षक में वर्दी में करता था गांजा की तस्करी, ताकी कोई भी व्यक्ति समझ न पाए व जान न पाए।
– पॉलीथिन में पैक कर एयर निकालकर टेप चिपकाकर बनाता है पैकेट, गुटखा के पैकिटों में करता था तस्करी।
– ट्रेनों के माध्यम से करता था गांजा की तस्करी, पूर्व में भी गई मामलों में पकड़ा जा चुका है आरोपी।
– सोमवार को शहडोल स्टेशन में प्लेफॉर्म पर लगी थी ड्यूटी, फिर भी गांजा की खेप लेकर कटनी पहुंचा था आरोपी।
– आरोपी के दो मोबाइल जब्त कर खंगाली जा रही कॉल डिटेल, की जा रही पूछताछ।
– आरोपी आरक्षक की वर्दी जीआरपी ने की जब्त, मुख्य सरगना की जारी है तलाश।

इनका कहना है
आरक्षक को कटनी-साउथ रेलवे स्टेशन से गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट से तीन दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहडोल जीआरपी थाना प्रभारी से आरक्षक में संबंध में चर्चा हुई तो उसकी ड्यूटी प्लेटफॉर्म पर होना बताया गया है, लेकिन वह कटनी में मिला।
डीपी चड़ार, जीआरपी थाना प्रभारी, कटनी।