scriptकटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट, धमाके से दहले लोग, पांच घायल, एक की हालत नाजुक | Huge blast in Vilayat Kala of Barwara police station of Katni | Patrika News
कटनी

कटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट, धमाके से दहले लोग, पांच घायल, एक की हालत नाजुक

एमपी के कटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ है। यहां एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा चाय की एक दुकान में हुआ जहां गैस सिलेंडर में आग लग गई। आगजनी से दो दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।

कटनीJan 27, 2024 / 01:34 pm

deepak deewan

blast_ktni.png

एमपी के कटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ

एमपी के कटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ है। यहां एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा चाय की एक दुकान में हुआ जहां गैस सिलेंडर में आग लग गई। आगजनी से दो दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।
कटनी के विलायत कला में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विलायत कला गांव में बीती शाम शाम सड़क किनारे एक चाय नाश्ते की दुकान से यह आवाज आई थी।
यह भी पढ़ेंः चक्रवात के साथ तबाही मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ, तीन चार दिन फिर मौसम बिगड़ने का अलर्ट

दरअसल यहां गैस रिसाव होने के बाद सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके बाद सिलेंडर फट गया। घटना में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। आगजनी की इस घटना के कारण झोपड़ी नुमा दो दुकानें जलकर खाक हो गई।
यह भी पढ़ेंः जांघ से दिल में पहुंचा दी डिवाइस, एम्स के डॉक्टर्स ने दिखाया कमाल, बचाई बच्ची की जान

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विलायत कला में सड़क किनारे स्थित झोपड़ी नुमा चाय नास्ते की दुकान में आग लगी। 26 जनवरी की शाम लगभग 4.00 बजे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ेंः 28 और 29 जनवरी को बरसात कराएगा खतरनाक पश्चिमी विक्षोभ, जानिए मौसम का हाल

बताया जा रहा है कि दुकानदार जब चाय बना रहा था उसी दौरान अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा। अत्यधिक गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और कुछ ही देर में सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के कारण दुकान में मौजूद पांच लोग जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ेंः Breaking- एमपी में दोहरा हत्याकांड, भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या

घटना के तत्काल बाद सभी घायलोें को बड़वारा स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि मनोज यादव नामक युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे सघन उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया। घटना के कारण दो दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं।

Hindi News/ Katni / कटनी में जबर्दस्त ब्लास्ट, धमाके से दहले लोग, पांच घायल, एक की हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो