26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्याचल एक्सप्रेस सहित बीना रेलखंड की भी दो ट्रेनें रद्द

यात्रियों की बढ़ी परेशानी, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी रेवांचल, सोमनाथ व हनुमना एक्सप्रेस

2 min read
Google source verification
Indian Rail, Bina Railway, Trains Canceled, Rewanchal, Somnath, Katni News

Indian Rail, Bina Railway, Trains Canceled, Rewanchal, Somnath, Katni News

कटनी। बीना-कटनी रेलखंड के नरयावली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोडऩे के लिए नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस रेलखंड की दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार इटारसी से भोपाल के बीच कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 11271/11272 विंध्याचल एक्सप्रेस को आगामी 24 सितंबर से 26 सितंबर तक निरस्त किया गया है। इसी तरह भोपाल और दमोह के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22161/22162 राज्यरानी एक्सप्रेस को भी 23 सितंबर से 27 सितंबर की अवधि के बीच निरस्त किया गया है। वहीं रीवा से इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन के बीच कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 11703/11704 जो कि रीवा से सतना, कटनी, बीना मार्ग से जाती थी, उसे आगामी 25 एवं 23 सितंबर को कटनी से जबलपुर, इटारसी और भोपाल मार्ग से ले जाया जाएगा एवं वापसी में यह गाड़ी इसी मार्ग से आएगी। इसी तरह जबलपुर से सोमनाथ के बीच कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जो कि 26 सितंबर को जबलपुर से कटनी, दमोह, सागर मार्ग से जाती है। इसे 26 सितंबर को जबलपुर से इटारसी, भोपाल मार्ग से चलाकर सोमनाथ ले जाए जाएगा। यह गाड़ी 24 सितंबर को वापसी में भी भोपाल से इटारसी मार्ग से जबलपुर आ जाएगी। इसके अलावा रीवा से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 02186/85 भी रीवा से सतना, कटनी से जबलपुर इटारसी होकर चलेगी तथा यह गाड़ी कटनी से दमोह सागर की दिशा में नहीं जाएगी। रंजन ने बताया कि उक्त इंटरलॉकिंग पूर्ण होने से तीसरी रेल लाइन बनने पर भविष्य में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

बिलासपुर रेलखंड में बढ़ा दायरा
रेल मंत्रालय के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे व पश्चिम मध्य रेलवे की सीमाओं में संसोधन किया गया है। रेल मंत्रालय के इस निर्णय के बाद पश्चिम मध्य रेलवे की सीमा को कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर 1.22 किमी बढ़ा दिया गया है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सीमा को 1.22 किमी कम कर दिया गया है। बताया जाता है कि केन्द्र सरकार ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर (डबलूसीआर) और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (एसईसीआर) की सीमाओं में बदलाव का निर्णय लिया है और इस संबंध में भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमा किमी 1028.600 न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे-अनूपपुर-एपीआर) खंड पर स्थित झालवारा जेएलडब्लू स्टेशन 1027.380 कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के (एनकेजे-अनूपपुर-एपीआर) खंड पर किमी 1027.380 पर होगी। उपरोक्त परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।