कटनी

जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई जिला योजना समिति की बैठक, सरसवाही कार्यक्रम से तीनों विधायकों की दूरी रही सुर्खियों में ओवरलोडिंग का भी छाया रहा मुद्दा, लाड़ली बहना योजना में विसंगति भी रही चर्चाओं में

4 min read
Aug 16, 2023
जियोस की बैठक में मंत्री से सत्तापक्ष के विधायक ने कह दी बड़ी बात

कटनी. प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में समर्थन मूल्य पर मंूग उपार्जन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों मे तेजी लोकर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कई मुद्दों पर विधायकों ने मुखर होकर बात रखी। कई मामलों में अधिकारियों पर सीधे सवाल खड़े किए। गांजा, स्मैक, अवैध शराब आदि का मामला उछला तो वहीं मुरम, बॉक्साइड, गिट्टी आदि का अवैध खनन, ओवरलोड परिवहन का मुद्दा छाया रहा। बैठक मे विधायक विजयराघवगढ संजय पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडेय, महापौर प्रीति सूरी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी, कलेक्टर अवि प्रसाद, डीएफओ गौरव शर्मा, सीइओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सड़कों पर उतरना पड़े तो कोई गुरेज नहीं...
बैठक के दौरान शहर में नशे के अवैध कारोबार का मुद्दा विधायक संदीप जायसवाल ने प्रमुखता से उठाया। नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि जिले में इस कार्य में संलग्न लोगों के विरूद्ध पुलिस विभाग द्वारा ठोस और कारगर कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि खुलेआम स्मैक बिक रही है, अवैध खनन, ओवर लोडिंग हो रही है, इस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। सिर्फ गरीबों के चालान काटे जा रहे हैं। शहर व जिले में यह मनमानी नहीं चलेगा। यदि पुलिस व संबंधित विभाग कार्रवाई नहीं करते हैं तो अवैध कारोबार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़े तो कोई गुरेज नहीं करूंगा। विधायक संजय पाठक ने और मजबूत सड़क बनाने सहित कह कहा कि खनिज विभाग तो रायल्टी ले लेता है, लेकिन परिवहन विभाग व पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, जिसपर प्रभारी मंत्री ने अभियान चलाकर ऐसे लोगों के विरूद्ध कर्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवाओं मे बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति समाज के लिए चिंता की बात है, पीढ़ी बिगड़ रही है। इसलिए समय रहते इस माामले में पुलिस द्वारा सार्थक कार्रवाई की जाए।

लाड़ली बहना योजना से परेशानी
विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण के तहत राज्य शासन के नवीन प्रावधानों की जानकारी से हितग्राहियों को अवगत कराने की बात रखी। यह बात सामने आई कि २३ वर्ष से ६० वर्ष तक जिन महिलाओं के पास ट्रैक्टर नहीं है तो वे आवेदन नहीं कर पा रही हैं। जिससे महिलाएं परेशान हैं। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

आईटीआई भवन की होगी सीटीई जांच
बैठक के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने आईटीआई भवन के भवन के घटिया निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि भवन मेें कई जगहों से पानी टपकने के कारण भवन जर्जर हो गया है। जिस पर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा भवन की गुणवत्ता की जांच मुख्य तकनीकी परीक्षक मध्यप्रदेश से कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

कार्यक्रम से दूरी बताई जा रही तकरार
जिला योजना की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री सरसवाही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम में तीनों विधायक नहीं गए। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं। बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष से किसी बात को लेकर विधायक नाखुश थे। हालांकि इस मामले में विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष कुछ भी कहने से बचते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने समस्या व मांगों को लेकर पहुंचे और प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- मूंग उपार्जन की हुई समीक्षा, 8 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से कुल 6 हजार 712 मैट्रिक टन मंूग हुई उपार्जित, किसानों को 38 करोड़ रुपएक का हुआ है भुगतान।
- जिला कार्यालय अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में जिले की दो लाख 38 हजार 499 महिला हितग्राहियों मिल रहा लाभ, 1072 लाडली बहना सेना के गठित होने और उसमे कुल 15 हजार 687 सदस्यों के होने की दी जानकारी।
- मेरी माटी, मेरा देश अभियान के क्रियान्वयन के मामले मे प्रदेश में पांचवे स्थान पर है जिला, 407 ग्राम पंचायतों में पंचप्रण, वीरो का वंदन, अमृत कलश यात्रा, ध्वजारोहण, पौधारोपण, शिलाफलकम जैसे विविध कार्यक्रमों हो रहा आयोजन।
पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री हरिसिह ठाकुर ने बताया कि जिले मे 20904.98 लाख रूपये की स्वीकृति राशि से 205.891 किलो मीटर लंबी 39 सड़कों का कार्य जारी है। जिसमें से 11 का कार्य पूरा हो चुका है।
- बैठक में समिति के समक्ष अनुमोदन एवं विचार के लिए शासकीय महाविद्यालय बरही का नाम पंडित सत्येन्द्र पाठक शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय एवं शासकीय उमरियापान महाविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय ताराचंद चौरसिया शासकीय महाविद्यालय उमरियापान पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अनुमोदन के लिए प्रस्ताव जीएडी को भेजने की दी जानकारी।
- प्रतिभा तिवारी द्वारा शासकीय हाइस्कूल विलायतकलां के भवन स्कूल निर्माण के लिए 0.29 हेक्टेयर भूमि दान में देनें के प्रस्ताव का किया स्वागत, नाम पंडित आजाद तिवारी शासकीय हाइ स्कूल करने मिली स्वीकृति।
- पवन बजाज द्वारा मेटरनिटी वार्ड में तीन लाख रुपए की राशि प्रदान कर इसके उन्नयन करने का संकल्प लिए जाने पर मेटरनिटी वार्ड का नाम स्वर्गीय सत्यनारायण बजाज वार्ड करने प्रस्ताव पर दी गई स्वीकृति।
- सरसवाही से लौटने के बाद विधायक संदीप जायसवाल के भाई का स्वास्थ्य खराब होने पर कुशलक्षेम जानने निजी अस्पताल प्रभारी मंत्री।

कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही में रोपे पौधे, बच्चों संग किया भोजन
प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सरसवाही छात्रावास में विभिन्न प्रजातियो के 600 पौधों के रोपण में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री और कलेक्टर अवि प्रसाद ने यहां पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने यहां छात्राओं के खेल के लिए खेल मैदान के विकास के लिए 15 लाख रुपए, छात्रावास मे सोलर सिस्टम और सोलर गीजर के लिए 20 लाख रुपए राशि देने घोषणा की। छात्राओ के साथ बैठकर भोजन किया।

Published on:
16 Aug 2023 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर