25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनी कर रही मुरुम-मिट्टी का मनमाना खनन

खनिज अधिकारी ध्यान दे रहे न ही राजस्व अमला, प्रशासनिक अधिकारी भी मौन

2 min read
Google source verification
Mining, Mineral, Revenue Staff, Administrative Officer, Katni news

Mining, Mineral, Revenue Staff, Administrative Officer, Katni news

कटनी। पीरबाबा बाइपास से लेकर चाका बाइपास तक सड़क के चौड़ीकरण का काम श्रीजी कंपनी द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है। सड़क में फिलिंग के लिए कंपनी को लगने वाले मुरम-मिट्टी का स्थान नियत किया गया है। मतवारी गांव में तालाब का गहरीकरण करना है, लेकिन का जहां मन पड़ रहा है वहां से खनन कर रही है। परिवहन भाड़ा बचाने के फेर में पूरा खेल हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी की मनमानी के आगे खनिज विभाग, राजस्व अमला व प्रशासनिक अधिकारी मौन हैं। मतवारी व कैलवारा गांव में विरोध के बाद काम तो बंद हुआ, लेकिन अब ढुढऱी गांव में मनमानी जारी है। बिलहरी चौकी क्षेत्र के ढुढऱी में मनमाना खनन चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी कभी सरकारी रकबे में तो कभी निजी रकबे में खनन कर रहे हैं। अवैध तरीके से खनन कर सड़क का काम हो रहा है। ओवरलोड हाइवा भी 24 घंटे धमाचौकड़ी चाते हैं। वर्तमान में मुन्नू परौहा के खेत में खनन हो रहा है, कंपनी जहां पर खनन कर रही है वहां पर हरेभरे पेड़ सहित विद्युत लाइन है, लेकिन उसके पासतक खनन कर दिया जा रहा है।

खनिज व प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
श्रीजी कंपनी द्वारा शुरुआत दौर से ही मनमाना खनन किया जा रहा है। मामला अधिक उछलने पर खनिज विभाग सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करता है। नए गल्र्स कॉलेज बिल्डिंग के सामने, द्वारा सहित कैलवारा कलां में कार्रवाई की औपचारिकता की गई है। करोड़ों रुपये की मुरम-मिट्टी खोदने में दो-चार लाख रुपये की पैनाल्टी लगाकर कोरम पूरा किया जा रहा है। इस मामले में न तो खनिज अधिकारी और ना ही क्षेत्रीय अधिकारी ध्यान दे रहे। ग्रामीणों की मानें तो प्रशासनिक अधिकारी भी सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

जनपद अध्यक्ष के विरोध पर हुई थी कार्रवाई
श्रीजी कंपनी की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि जहां देखो वहां पर खनन करते हुए खाई बना दी जा रही है। विगत माह ग्राम कैलवारा कलां में बिना अनुमति के खनन हो रहा था। ग्रामीणों को समस्या हुई तो उन्होंने जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी को समस्या बताई। जनपद अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को बुलवाकर कार्रवाई कराई। इस दौरान 9 हाइवा समेत एक जेसीबी मशीन जब्त की गई थी।

यहां मिली है अनुमति
बता दें कि श्रीजी कंपनी को खनन करने के लिए दो स्थानों पर अनुमति दी गई है। मतवारी गांव के खसरा नंबर 104 में 7 हेक्टेयर और 355 नंबर खसरे में 7 हेक्टेयर मुरम खनन की अनुमति है, लेकिन कंपनी द्वारा जहां मन हो रहा है, वहां पर खनन किया जा रहा है।

- गांव में लगातार कंपनी द्वारा अवैध तरीके से मनमाना खनन किया जा रहा है। कभी सरकारी रकबे में तो कभी निजी रकबे में खनन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी न तो जांच कर रहे और ना ही ध्यान दे रहे।
ंसंदीप तिवारी, स्थानीय नागरिक
- श्रीजी कंपनी द्वारा कई माह से मनमाना खनन किया जा रहा है। पहले मतवारी गांव में और अब ढुढऱी में मनमानी चल रही है। खनिज व प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ ये यह खेल चल रहा है।
कोमल चौधरी, स्थानीय नागरिक