scriptमिशन-1000 की तर्ज पर अब कक्षा 8वीं तक की स्कूलों में शुरू हुआ मिशन-10 | Mission-10 now started in schools up to class 8 | Patrika News
कटनी

मिशन-1000 की तर्ज पर अब कक्षा 8वीं तक की स्कूलों में शुरू हुआ मिशन-10

कक्षा 1 से लेकर 5वीं और कक्षा 6वीं से 8वीं तक की 15-15 प्रतिशत स्कूलों को किया जाएगा शामिल
 

कटनीJan 16, 2020 / 11:19 am

dharmendra pandey

school-time.jpg

कटनी. मिशन-1000 की तर्ज पर अब कक्षा 8वीं तक की सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मिशन-10 अभियान चलाया जा रहा है। यह मिशन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें जिलेभर की कक्षा 1वीं से 5वीं और कक्षा 6वीं से 8वीं तक की 15-15 प्रतिशत स्कूलों को शामिल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। पढ़ाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। छात्रों की संख्या भी कम हो रही है। सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई निजी स्कूलों की तरह हो, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मिशन-1000 अभियान शुरू किया। कक्षा 10वीं से 12वीं तक की स्कूलों को शामिल किया गया। मिशन 1000 में जिले की 28 स्कूलों को भी चिन्हित किया गया। अब इसी तर्ज पर शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की पढ़ाई में सुधार लाने, बेहतर इंफ्रासट्रक्चर को लेकर मिशन-10 अभियान शुरू किया गया है।

-मिशन-10 के तहत 15-15 प्रतिशत जिलेभर की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का चयन किया जा रहा है। मिशन-10 में शामिल होने वाली स्कूल में पदस्थ शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं कराया जाएगा।
बीबी दुबे, प्रभारी डीपीसी

Home / Katni / मिशन-1000 की तर्ज पर अब कक्षा 8वीं तक की स्कूलों में शुरू हुआ मिशन-10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो