MP Weather: कटनी शहर सहित जिले में सोमवार-मंगलवार की रात तेज बारिश हुई है। शहर से लेकर गांव तक मेघों की मेहरबानी से तरबतर हो गया है। कई जगह पर जल भराव की स्थिति बनी है। कुछ स्थानों पर वॉटर लॉगिंग हुई है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश के कारण पानी के लिए समुचित निकासी की व्यवस्था न होने से समस्या हुई है। विजयराघवगढ़ के मॉडल रोड में भी पानी भर जाने से लोगों को समस्या हुई। बताया जा रहा है कि लोगों के घर व दुकानों में भी पानी घुस गया है।