
Muskan Vishwan Selection in Under-19 Women's Cricket Team
कटनी. संघर्ष और जज्बे के साथ खेल में हाथ आजमा रही गांव की बेटी लगातार आगे बढ़ रही है और सफलता भी उसके कदम चूम रही है। कटनी जिले के ग्राम रैपुरा निवासी मुस्कान विश्वास पिता पलाश (15) जिले की पहली महिला क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त किया है। मुस्कान अब मप्र महिला क्रिकेट टीम में न सिर्फ जगह बना ली है बल्कि अब मुस्कान का सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हो गया है। आल राउंडर प्लेयर मुस्कान विश्वास 23 फरवरी से 10 मार्च तक ग्वालियर में मैच में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। होलकर स्टेडियम इंदौर में खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। मुस्कान ने इस सफलता से सिर्फ कटनी ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। बता दें कि अभी हाल ही में अंडर-16 टीम में मुस्कान का चयन हुआ है। बेहतर प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें अंडर-19 टीम में जगह दी है। मैच में उम्दा प्रदर्शन सहित अन्य मैचों में शानदार क्रिकेट खेलने पर चयनकर्ताओं ने मुस्कान का चयन किया। खास बात है कि मुस्कान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तर्ज पर रन मशीन बनी हुई है और इंडिया से रिप्रेजेंट करने के सपने को लेकर आगे बढ़ रही हैं। हर मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होता है। उसी आधार पर मुस्कान यह मुकाम हासिल किया है।
जज्बा और हुनर को मिल रही सफलता
क्रिकेट एक्सपर्ट सुबीर चतुर्वेदी ने बताया कि मुस्कान के जज्बे और हुनर को यह सफलता मिल रही है। मुस्कान भारत की महिला ए टीम में जगह बनाने के लिए पसीना बहा रही हैं। वह एक इंटरनेशल क्रिकेटर बनने और पापा के सपनों को साकार करने संघर्षरत हैं। बचपन से पापा को कोच मानकर क्रिकेट की बारीकियों को समझ रही हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट सुबीर चतुर्वेदी भी गाइड कर रहे हैं। मुस्कान प्रतिदिन सुबह दो घंटे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग के साथ खेल की अन्य बारीकियों को सीखती हैं। शहर फारेस्टर प्लेग्राउंड में भी खूब पसीना बहाया है। मुस्कान जिला स्तरीय कॉम्पटीशन सहित कई मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर चुकीं हंै। ग्राउंड में रोजाना प्रैक्टिस के साथ ही स्कूल स्तरीय, अंतर शालेय, फ्रेंडली मैच में बैटिंग और बॉलिंग से जलवा बिखेर चुकी हैं। रेस्ट ऑफ एमपी व मप्र महिला अंडर-16 टीम में भी अपने हुनर का लोहा हाल ही में मनवा चुकी हैं।
Published on:
07 Feb 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
